आज का पंचांग व राशिफल - 26 सितम्बर 2020

आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार
‌       26/09/2020
             पञ्चाङ्ग
अधिक आश्विन शुक्ल पक्ष 10 शनिवार :
तिथि : दशमी रात्रि 09:41 तक
नक्षत्र : उ.षा. रात्रि 10:59 तक
योग : अतिगण्ड रात्रि 12:07 तक
सूर्योदय - प्रातः 06:03 बजे
सूर्यास्त -  शायं 05:57 बजे
सूर्य नक्षत्र संक्रांति : उ.फा. तिथि 11 रविवार रात्रि 12:11 (13 सितम्बर) से
तिथि 11 रविवार दिन 03:35 तक (27 सितम्बर) तक
दिशाशूल - पूर्व
राहुकाल वास - पूर्व
मूल विचार : ज्येष्ठा/मूल
तिथि 6 मंगलवार रात्रि 01:27 से
तिथि 8 गुरुवार रात्रि 11:29 तक।
रेवती/अश्विनी
तिथि 15 गुरुवार रात्रि शेष 06:02 से...
पंचक विचार : तिथि 12 सोमवार दिन 11:54 से...
भद्रा : नहीं
पर्व-मुहूर्त : सर्वार्थसिद्धि योग, दक्षिण दिशा की यात्रा, यायिजययोग।

               राशिफल

‌‌1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ )
‌आज कर्ज समाप्त करने का सबसे अच्छा अवसर मिलेगा, खुले दिल से लोगों की सहायता कर पाएंगे, उच्च पद की प्राप्ति हो सकती है, फैशन और डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन शुभ रहने वाला है, कार्यक्षेत्र में आपकी छवि बहुत ही अच्छी रहेगी।
‌2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )
‌संतान के प्रति गर्व का अनुभव करेंगे, धार्मिक क्रियाकलापों में आपका मन लगेगा, व्यवसायिक कार्यो में आ रही बाधा दूर हो सकती है, पैतृक संपत्ति प्राप्त होने के योग बन रहे हैं, प्रिय मित्रों से अपने मन की बात साझा कर सकते हैं।

3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को  हा )
ऑफिस में आपकी छोटी सी गलती को बढ़ा चढ़ा कर बात बनाई जा सकती है। अपनी कार्यशैली में बदलाव लाने का विचार करें क्योंकि आपके लिए समय बहुत समर्थक नहीं है, मन में निराशा का भाव उत्पन्न हो सकता है, किसी वाद विवाद में ना उलझें तो ज्यादा अच्छा होगा।

4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी डू डे डो )
आज आपकी कारोबार से संबंधित यात्रा होने का प्रबल योग बन रहा है, आपके स्वभाव में विनम्रता रहेगी जिसका लोग काफी सम्मान करेंगे, आज आपकी आर्थिक स्थिति बहुत ही अच्छी रहने वाली हैं, सभी कार्य इच्छा अनुसार समय पर स्वयं पूरे हो जाएंगे, आज आपके उच्च अधिकारी आपसे बहुत प्रसन्न रहने वाले हैं।

5. सिंह ( मा मी मु मे मो टा टी टु टे )
ऑफिस में आपके कार्यों की सराहना होगी, परिवार और व्यवसाय दोनों में संतुलन स्थापित करने का प्लान करें, आपका दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आज का दिन सामान्य रहेगा, बिजनेस संबंधी कोई भी अच्छी डील मिलने के योग बन रहे हैं।

6. कन्या ( टो पा पी पु ष ण ठ पे पो )
आज गृहस्थ जीवन में प्रेम की भावना बढ़ेगी, अतीत के अनुभव का आनंद उठाएं, स्वास्थ्य काफी अच्छा रहेगा, आपका प्रेमी आपको खुश रखने की पर्याप्त कोशिश करेगा, आपके अधिकारी आपको कोई नई सूचना दे सकते हैं, सहकर्मियों का पर्याप्त सहयोग प्राप्त होगा।

7. तुला ( रा री रू रे रो ता ती तू ते )
आज आपको हृदय रोग की समस्या बढ़ सकती है, किसी की निंदा या बुरी बातों से प्रभावित ना हो, नए कार्यों को आज प्रारम्भ नही करें तो ज्यादा अच्छा होगा, स्वास्थ्य की समस्या को लेकर डॉक्टर से मिलना पड़ सकता है, राजनीति से जुड़े लोगों को अपनी छवि बनाने की आज आवश्यकता महसूस हो सकती है।

8. वृश्चिक ( तो ना नी नु ने नो या यी  यू  )
प्रशासनिक सेवा से जुड़े लोगों को सम्मान प्राप्त होगा, अपनी कमियों को दूर करने का प्रयास करेंगे, विद्यार्थियों में एकाग्रता की वृद्धि होगी, कारोबार में आपकी आय अच्छी रहेगी, परिवार जनों के साथ बहुत अच्छा समय व्यतीत कर पाएंगे।

9. धनु ( ये यो भा भी भु ध फ ढ़ भे )
नई नौकरी से जुड़ने वाले जातकों को कार्यक्षेत्र में कुछ परेशानी हो सकती है, माइग्रेन के रोगियों को सिरदर्द की समस्या बढ़ सकती है, प्रेमी जन से झगड़ा होने का योग बन रहा है, कैरियर में आपको उच्च प्रतिष्ठा मिलने के योग भी बन रहे हैं।

10. मकर ( भो जा जी खी खु खे खो गा गी )
पैतृक व्यवसाय को बढ़ाने की दिशा में काम कर सकते हैं, दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा, ऐसे लोगों से दूर रहें जो आपका आदर ना करते हों, कुछ प्रतिष्ठित व्यक्तियों से आपके संबंध मजबूत होने के योग बन रहे हैं, व्यवसाय में उन्नति होने के योग बन रहे हैं।

11. कुम्भ ( गु गे गो सा सी सु से सो दा )
पिता की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है, आज यदि बहुत आवश्यक हो तभी घर से बाहर जाएं, अचानक नौकरी बदलने का विचार बना सकते हैं, आज किसी बात को लेकर मूड खराब रह सकता है, रात में धार्मिक गीत बजाकर सिरहाने रख कर सोएं क्योंकि बुरे सपने आने की आशंका है।

12. मीन ( दी दु थ झ ञ दे दो चा ची )
‌आज आपको कारोबार बढ़ाने के लिए विशेषज्ञों की सलाह लेना परम आवश्यक है, नई ऊर्जा का बेहतर उपयोग कर पाएंगे, नकारात्मक परिस्थितियों को अनुकूल बना लें, दोस्तों और परिजनों के साथ उत्सव मना सकते हैं, नई संपत्ति खरीदने का विचार बना सकते हैं, कार्यक्षेत्र की बाधाओं को नजर अंदाज ना करें तो ज्यादा अच्छा होगा।

             🌹राधे राधे🌹
    - हिन्दुस्तान जनता न्यूज की रिपोर्ट 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान