पौधों को राखी बांध कर सुरक्षा का लिया संकल्प


सोनभद्र (उ0प्र0)
रक्षाबंधन के पावन अवसर पर डॉ बृजेश कुमार सिंह "महादेव"  संचालक ज्ञानोदय स्काउट दल एवं ब्लॉक स्काउट शिक्षक द्वारा आम अमरुद नारियल केला अडुसा आलूबुखारा अनार लीची आदि दर्जनों पौधों को रक्षा सूत्र बाध कर सुरक्षा का संकल्प लिया गया।
डॉ बृजेश महादेव तैयार बागवानी में दर्जनों फलदार पौधे फल फूल रहे हैं। इस अवसर पर अनुज बंधु व बच्चे भी पौधों को राखी बांध कर पर्यावरण के सुरक्षा का संकल्प लिया. विभिन्न स्थानों पर डॉक्टर महादेव द्वारा सैकड़ों वृक्षारोपण किया गया है जिसमें से अधिकांश पेड़ बन चुके हैं। फलदार पौधों के अलावा पीपल, बरगद, नीम,  रबर, सागौन, चितवन आदि पौधे भी तैयार हो रहे हैं। एक व्यक्ति एक पौधा के सिद्धांत पर सभी लोगों को कम से कम अपने जीवन में एक वृक्ष लगाकर उसे तैयार करना उसकी पर्यावरण के प्रति एक जिम्मेदारी बनती है, क्योंकि हमें शुद्ध आक्सीजन पौधा से मिलता है और यदि पौधे नहीं रहेंगे तो जीवन मुश्किल हो जाएगा, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को वृक्षारोपण करना और वृक्षों को संरक्षित करना परम आवश्यक है।


             - गौतम विश्वकर्मा की रिपोर्ट 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान