संदेश

धान खरीद केंद्र पांपी (नेफेड) में धान खरीद प्रारम्भ, किसानों में हर्ष व्याप्त

चित्र
करमा - सोनभद्र : धान खरीद केंद्र पांपी (नेफेड) में आज से धान खरीद प्रारम्भ हो गया है, जिसका शुभारम्भ जिला विप्परण अधिकारी सोनभद्र राहुल कुमार चौबे ने फीता काटकर किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज धान खरीद केंद्र पांपी में राहुल कुमार जिला बिपरण अधिकारी ने धान खरीद केंद्र का शुभारंभ करते हुए कहा कि किसान भाई अपना धान केंद्र पर लाकर बेचने का काम करें, किसानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी। जिस प्रकार अन्य केन्द्रो पर खरीद की जा रही है ठीक उसी प्रकार की खरीदारी की जाएगी। बता दें कि पांपी किसान केंद्र पर किसी कारणवश खरीदारी बन्द कर दी गई थी जिससे किसानों को काफी  परेशानी हो रही थी। केंद्र प्रभारी रामेश्वर सिंह ने बताया कि किसानों को किसी तरह का कष्ट नहीं होगा। पास पड़ोस के सभी किसानों का धान खरीदा जायेगा। जो किसान भाई अपना रजिस्ट्रेशन करा लिए हैं, वह अपना नम्बरिंग करा लें, जिससे धान क्रमबद्ध तरीके से खरीदा जा सके। धान केन्द्र के पुनः खुलने से किसानों में हर्ष व्याप्त है। उक्त अवसर पर क्षेत्रीय किसानों में डा. चन्द्र शेखर मौर्य, महानंद सिंह, सुरेंद्र सिंह,

कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी, आज मिले 33 मरीज, मृतकों की संख्या पहुंची 56

चित्र
सोनभद्र  :  जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। आज जारी नई लिस्ट में 33 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, नई लिस्ट के अनुसार जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3881 हो चुकी है जबकी एक्टिव केस की संख्या 241 है, जिले में कोरोना से अब तक 3584 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 56 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के नए मामले से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

करक चतुर्थी (करवा चौथ) जानें तिथी, महत्व, पूजा विधी, नियम व उपाय:

चित्र
करक चतुर्थी (करवा चौथ) जानें तिथी, महत्व, विधी, नियम व उपाय :- करवा चौथ हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है। यह भारत के पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान का पर्व है। यह पर्व सौभाग्यवती (सुहागिन) स्त्रियाँ मनाती हैं। यह व्रत सुबह सूर्योदय से पहले लगभग 04 बजे के बाद शुरू होकर रात में चंद्रमा दर्शन के बाद संपूर्ण होता है। शास्त्रों के अनुसार यह व्रत कार्तिक मास के कृष्णपक्ष की चन्द्रोदय व्यापिनी चतुर्थी के दिन करना चाहिए। पति की दीर्घायु एवं अखण्ड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए इस दिन भालचन्द्र गणेश जी की अर्चना की जाती है। करवाचौथ में भी संकष्टी गणेश चतुर्थी की तरह दिन भर उपवास रखकर रात में चन्द्रमा को अ‌र्घ्य देने के उपरांत ही भोजन करने का विधान है। यह व्रत 12 वर्ष अथवा 16 वर्ष तक लगातार हर वर्ष किया जाता है।  अवधि पूरी होने के पश्चात इस व्रत का उद्यापन (उपसंहार) किया जाता है। जो सुहागिन स्त्रियाँ आजीवन रखना चाहें वे जीवनभर इस व्रत को कर सकती हैं। इस व्रत के समान सौभाग्यदायक व्रत अन्य कोई दूसरा नहीं है। अतः सुहागिन स्त्रियाँ अपने सुहाग की

आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल- 04 नवम्बर 2020

चित्र
आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार ‌       04/11/2020              पञ्चाङ्ग कार्तिक कृष्ण पक्ष  04 बुद्धवार  : तिथि : चतुर्थी रात्रि 02:08 तक   नक्षत्र :मृगशिरा रात्रि 03:00 तक योग : शिव रात्रि 06:05 तक सूर्योदय - प्रातः 06:30 बजे सूर्यास्त -  शायं 05:30 बजे सूर्य नक्षत्र संक्रांति : स्वाति तिथि 8 शनिवार दिन 01:46 (24 अक्टूबर) से तिथि 06 शुक्रवार रात्रि 08:53 तक (06 नवम्बर) तक दिशाशूल - उत्तर राहुकाल वास - दक्षिण-पश्चिम मूल विचार : श्लेषा/मघा तिथि 07 शनिवार रात्रि 05:00 (07 नवम्बर) से तिथि 09 सोमवार रात्रि 04:00 तक (09 नवम्बर) तक पंचक विचार : नहीं भद्रा : नहीं चंद्रोदय : रात्रि 07:57 बजे  पर्व-मुहूर्त : संकष्टी गणेश चतुर्थी, करक (करवा) चौथ, रोगविमुक्त स्नान मुहूर्त,  सर्वार्थसिद्धियोग।                राशिफल ‌‌1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ ) स्वयं के निर्णय को अधिक महत्व दें, पार्टनर के साथ नाराजगी हो सकती है, कार्यक्षेत्र में विरोधी सक्रिय रहेंगे किसी के कार्य क्षेत्र में किसी असफलता के लिए आप को जिम्मेदार ठहराय

घर के बाहर खड़ी वरीटो कार में आग लगने से जलकर राख, आग लगने की वजह बनी पहेली

चित्र
डाला - सोनभद्र: स्थानीय चौकी क्षेत्र के सेक्टर सी मोड़ पर सोमवार की रात अज्ञात स्थिति में एक घर के बाहर खड़ी वरीटो कार में आग लग जाने से जलकर राख हो गई।  प्राप्त जानकारी के अनुसार लालबत्ती सेक्टर सी मोड़ के पास कार मालिक पप्पू सिंह लगभग शाम चार बजे घर के सामने कार खड़ी कर चले गए, रात्रि बारह बजे के बाद मकान के पास पेड़ के नीचे खड़ी कार में अचानक आग लगने से कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई, अचानक जलती हुई कार को देख आसपास के लोगों ने कार मालिक व पुलिस को सूचना दी। अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी का फायर बिग्रेड बुलाकर लोगों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया, लेकिन कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल करने लगी लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका कि आग किन कारणों से लगी। जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

पराली जलाने को लेकर पति-पत्नी पर मुकदमा कायम

चित्र
घोरावल - सोनभद्र: कोतवाली क्षेत्र के कोहरथा गांव में पराली जलाने को लेकर क्षेत्रीय लेखपाल की तहरीर पर पति-पत्नी पर मुकदमा कायम हो गया। कोतवाली पर तहरीर देकर रंजीत कुमार सिंह क्षेत्रीय लेखपाल ने पुलिस को बताया कि सोनावती देवी तथा उनके पति शिवदास गुप्ता निवासी कोहरथा विगत दिनों पराली जला रहे थे तभी सूचना पाकर वहां पहुंच जलती हुई पराली को बुझवाया गया, लेकिन फिर अगले दिन पराली जलती हुई पाई गई।कोतवाली निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि लेखपाल रंजीत कुमार सिंह की तहरीर पर सोनावती देवी और उनके पति शिवदास गुप्ता के खिलाफ धारा 18 , 279, 290, 291 के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है। जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

मवेशियों से लदी ट्रक बरामद, एक का चालान

चित्र
राबर्ट्सगंज - सोनभद्र : कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी टोल प्लाजा के पास से पुलिस ने मवेशीयों से लोड एक ट्रक बरामद किया है। बता दें कि उपनिरीक्षक नरेंद्र राय आपने टीम के साथ रात्रि में गश्त के लिए लोढ़ी टोल प्लाजा के पास पहुंचे ही थे कि तभी सूचना मिली कि एक ट्रक 11 भैस व एक भैसा लेकर रावर्ट्सगंज से चोपन की तरफ की तरफ जा रही है, सुचना पाकर उपनिरीक्षक ने अपनी टीम के साथ ट्रक को रोककर पूछताछ करते हुए जांच किया तो सुचना सत्य थी, पुलिस ने मवेशीयों को अपने कब्जे में लेकर चालक को संबंधित धारा में चालान कर दिया। जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

सवान्नाह सीड्स लिमिटेड के एरिया ऑफिसर व एरिया मैनेजर प्राथमिक विद्यालय कोरियांव में धान की खेती की जांच करते हुए गेहूं एवं सरसों का डेमो दिखाया

चित्र
पन्नूगंज - सोनभद्र : कोरियांव (भवानीगांव) में सवान्नाह कंपनी के धान की खेती तथा गेहूं का डेमो दिखाने के लिए सवान्नाह सीड्स लिमिटेड से  एरिया ऑफिसर एवं एरिया मैनेजर अजय कुमार तिवारी प्राथमिक विद्यालय कोरियाव में आकर धान की खेती जो कि श्री घनश्याम देव पाण्डेय जी ने किया था वहां आकर अधिकारियों ने धान की जांच किया तथा गेहूं एवं सरसों का  डेमो दिखाया और किसानों को बताया की गेहूं का भी खेती करें जो सोनभद्र के लिए अच्छा रहेगा वहां पर उपस्थित गांव के किसान कृष्ण कांत पाण्डेय, धर्म प्रकाश देव पाण्डेय, प्रमोद देव पाण्डेय, विनोद पाण्डेय, महेंद्र देव पाण्डेय, शंभू नाथ पाण्डेय इत्यादि तमाम किसान वहां उपस्थित रहे तथा उन्होंने किसानों को बताया कि हाइब्रिड की खेती किस प्रकार से किया जाता है, हमे कितने दिनों में खेत में खाद-पानी देना चाहिए। कृषि की तमाम जानकारियां देने के बाद किसानों ने उनका स्वागत किया, जिस किसान ने उनके सवान्नाह कंपनी का धान का खेती किया था उन माननीय घनश्याम देव पाण्डेय को उपहार दिया और बताया कि इस धान की खेती करने से अच्छा लाभ मिलता है

आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल- 03 नवम्बर 2020

चित्र
आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार ‌       03/11/2020              पञ्चाङ्ग कार्तिक कृष्ण पक्ष  03 मंगलवार  : तिथि : तृतीया रात्रि 01:03 तक   नक्षत्र :रोहिणी रात्रि 01:21 तक योग : परिध रात्रि 06:25 तक सूर्योदय - प्रातः 06:29बजे सूर्यास्त -  शायं 05:31 बजे सूर्य नक्षत्र संक्रांति : स्वाति तिथि 8 शनिवार दिन 01:46 (24 अक्टूबर) से तिथि 06 शुक्रवार रात्रि 08:53 तक (06 नवम्बर) तक दिशाशूल - उत्तर राहुकाल वास - पश्चिम मूल विचार : श्लेषा/मघा तिथि 07 शनिवार रात्रि 05:00 (07 नवम्बर) से तिथि 09 सोमवार रात्रि 04:00 तक (09 नवम्बर) तक पंचक विचार : नहीं भद्रा : दिन 12:17 से रात्रि 01:03 पर्व-मुहूर्त : पुंसवन, सीमांत, सूती स्नान, रक्त वस्त्र धारण, स्थायीजययोग, सर्वार्थसिद्धियोग। नोट :- महर्षियों ने कहा है कि पूरे कार्तिक माह में दाल नहीं खाना चाहिए।                राशिफल ‌‌1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ ) नए कपड़े और आभूषण खरीद सकते हैं, किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का योग बन रहा है, धन को लेकर कोई जोखिम लेना उचित नहीं र

जिले में कोरोना संक्रमण लगातार जारी, आज मिले 17 मरीज, 53 लोगों की मृत्यु

चित्र
सोनभद्र : जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। आज जारी नई लिस्ट में 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, नई लिस्ट के अनुसार जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3840 हो चुकी है जबकी एक्टिव केस की संख्या 243 है, जिले में कोरोना से अब तक 3534 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 53 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के नए मामले से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल- 02 नवम्बर 2020

चित्र
आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार ‌       02/11/2020              पञ्चाङ्ग कार्तिक कृष्ण पक्ष  02 सोमवार  : तिथि : द्वितीया रात्रि 11:30 तक   नक्षत्र :कृतिका रात्रि 11:17 तक योग : वरियान रात्रि 06:24 तक सूर्योदय - प्रातः 06:289बजे सूर्यास्त -  शायं 05:31 बजे सूर्य नक्षत्र संक्रांति : स्वाति तिथि 8 शनिवार दिन 01:46 (24 अक्टूबर) से तिथि 06 शुक्रवार रात्रि 08:53 तक (06 नवम्बर) तक दिशाशूल - पूर्व राहुकाल वास -उत्तर-पश्चिम मूल विचार : श्लेषा/मघा तिथि 07 शनिवार रात्रि 05:00 (07 नवम्बर) से तिथि 09 सोमवार रात्रि 04:00 तक (09 नवम्बर) तक पंचक विचार : नहीं भद्रा : नहीं पर्व-मुहूर्त :गोक्रय विक्रय, वशतु विक्रय, धान्यछेदन मुहूर्त, अशुन्यशयन द्वितीया व्रत, श्री लक्ष्मी नारायण पूजा, यायिजययोग, सर्वार्थसिद्धियोग। नोट :- महर्षियों ने कहा है कि पूरे कार्तिक माह में दाल नहीं खाना चाहिए।                राशिफल ‌‌1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ ) मन में किसी प्रकार की भ्रम ना पाले, कार्य में अस्थिरता रहेगी, आज आपको कर्ज लेने से बचने क

भारतीय कुर्मी महासभा गरीब किसान के लिए किया श्रमदान

चित्र
चुनार  - मिर्ज़ापुर  आज दिनांक 1नवम्बर2020को ग्राम-रेहिया, चुनार मीरजापुर में किसान नायक सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय कूर्मी महासभा जनपद इकाई मिर्जापुर द्वारा आयोजित किसान चौपाल व श्रमदान कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ हरिश्चंद्र पटेल प्रदेश अध्यक्ष और विशिष्ट अतिथि गिरिजेश पटेल महासचिव और गौरव सिंह पटेल युवा प्रदेश अध्यक्ष ने लौह पुरुष सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया।  इसके बाद जिला अध्यक्ष मिर्जापुर श्री सुशील सिंह पटेल जी ने  सभी अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण गमछा और टोपी लगा कर किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हरिश्चंद्र पटेल जी ने कहा महासभा किसानों के सम्मान को सर्वोपरि रखती है और किसानों के हक और अधिकार के लिए हमेशा आगे रहती हैं इसके बाद महासभा के आवाहन पर सभी सम्मानित पदाधिकारी गण और क्षेत्र के सम्मानित किसान बंधुओं ने रेहिया गांव के श्री राम समुझ पटेल जी के खेत पर जा कर लगभग दो बिगा धान की कटाई कर समाज को संदेश दिये कि महासभा किसानों का सहयोग करती है और उनके अधिकारों के लिए खेत से लेकर संस

विश्वकर्मा स्वाभिमान संगोष्ठी में एकजुटता का आह्वान : अशोक विश्वकर्मा

चित्र
नौगढ़ - चंदौली  मौजूदा समय में लाेग एक-दूसरे से दूर होते जा रहे हैं।  आपस में बंटा हुआ समाज कभी तरक्की नहीं कर सकता इसलिए सामाजिक एकजुटता अति आवश्यक है।  यह विचार ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा  शिल्पकार महासभा के तत्वावधान में नौगढ़ के जय मोहिनी में स्थित एमबीएम विद्यालय में आयोजित विश्वकर्मा एकजुटता स्वाभिमान सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने  व्यक्त किया। उन्होंने  सामाजिक एकजुटता के लिए नवयुवकों को आगे आने का आह्वान करते हुए कहा कि  विश्वकर्मा समाज बुद्धिमान ईमानदार होशियार और मेहनती होने के बावजूद भी दिन-ब-दिन  पिछड़ता जा रहा है,तथा असंगठित होने के कारण अपनी सामाजिक पहचान और गौरव को खोता जा रहा है।  उन्होंने कहा समाज के सर्वांगीण विकास का प्रमुख आधार सामाजिक एकता है संगठित समाज की प्रगति को कोई रोक नहीं सकता किंतु जहां एकता नहीं है वह समाज प्रगतिऔर समृद्धि प्राप्त नहीं कर सकता है। तथा अपने सम्मान स्वाभिमान और गौरव को भी कायम नहीं रख सकता है। उन्होंने समाज के आर्थिक विकास एवं राजनीतिक भागीदारी के लि

किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन

चित्र
राजगढ़ - मिर्जापुर   मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आज दिनांक 01 नवम्बर को  किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।  विकास खण्ड राजगढ़ के ग्राम पंचायत पड़रवा मोहल्ला निबीया में मुख्य विकास अधिकारी  अविनाश सिंह जिला उद्यान अधिकारी मेवा लाल कृषि विभाग अधिकारी राजगढ़ सन्तोष कुमार ग्राम प्रधान अजीत कुमार सिंह मौके पर उपस्थित रहे।  किसान सहेन्दर मौर्य के यहाँ मुख्य विकास अधिकारी द्वारा केला नीबू तथा बैगन संबंधी खेती के बार में बताया गया तथा राजेश द्वारा गोबर गैस के बारे में अपने घर में भोजन तथा गोबर गैस से ट्रैक्टर चलाकर आटा की  पिसाई भी करते हैं । सहेन्द्रर द्वारा केले बारे मे अधिक ऊत्पादन बताया गया जो कि एक बिगहा मे तीन से चार लाख रुपए प्रति वर्ष उत्पादन करते हैं। खाद्यान्न अधिकारी द्वारा बताया गया कि हर वर्ष किसानों को अनुदान के रूप में केला नीबू , आम आदि उपलब्ध कराते हैं । मुख्य रूप से केला ही खेती है। गोष्ठी में राजेश कुमार संजय मिश्रा, राधेश्याम, महेन्द्र तथा लगभग 300 की संख्या में किसान भाई आदि लोग उपस्थित रहे। संवाददाता- सतीश कुमार मिश्र की रिपोर्ट 

अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

चित्र
चुनार - मिर्ज़ापुर  आज दिनांक 01-11-2020 को ''अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट'' के तत्वावधान में ग्राम सभा  सोनबरसां, चुनार मीरजापुर में अखंड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट के टीम के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति  लोगों को जागरूक भी किया गया।  इस दौरान संस्था के माध्यम से आए डॉक्टर्स टीम के द्वारा निशुल्क चेकअप किया गया तथा संस्था के द्वारा निशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया । इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मैकमेड फार्मास्यूटीकल प्राइवेट लिमिटेड के टीम के द्वारा मरीजों को नि:शुल्क तौर पर चिकित्सकों के परामर्श से कंपनी के दवाओं का वितरण किया गया। इस दौरान संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष- शत्रुघ्न सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष- प्रतापनारायण सिंह, राष्ट्रीय सचिव- राजकमल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष- अरविंद कुमार सिंह, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी- अतुल कुमार मौर्य, जिलाध्यक्ष- डॉक्टर माता प्रसाद, जिला सचिव- बृजेश कुमार सिंह, जिला उप सचिव- रविंद्र कुमार मौर्य, अरविन्द कुमार सिंह ( रिजिनल मैनेजर मैकमेड फार्मा कंपनी ) प्रसिद्ध