संदेश

जुलाई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हजारी लाल तिवारी काव्य भूषण सम्मान' से लखनऊ में सम्मानित हुए वरिष्ठ कविगण

चित्र
हजारी लाल तिवारी काव्य भूषण सम्मान' से लखनऊ में सम्मानित हुए वरिष्ठ कविगण लखनऊ :  दिनांक 14.07.24 को वरिष्ठ कवि श्री सत्येन्द्र तिवारी जी के लखनऊ स्थित आवास पर आदरणीय भूपेन्द्र सिंह 'होश', शैलेन्द्र शर्मा, उपेन्द्र वाजपेई तथा कमल किशोर 'भावुक' जी को पं. हजारी लाल तिवारी काव्य भूषण सम्मान ', से सम्मानित किया गया।  "आत्मीय साहित्यिक समागम" के विशेष आयोजन में देश के सुप्रसिद्ध पर्वतारोही/फोटोग्राफर उपेन्द्र वाजपेई जी के साथ कानपुर के वरिष्ठ कवि आदरणीय शैलेन्द्र शर्मा जी की रचनाओं को सुनकर लोग वाह-वाह कर उठे। आदरणीय भूपेन्द्र सिंह 'होश', कमल किशोर 'भावुक', कुलदीप 'कलश' के साथ सत्येन्द्र तिवारी के गीतों ने कार्यक्रम को अद्भुत ऊॅचाइयाॅं प्रदान कीं।  संजय 'सागर', रश्मि 'लहर', आदर्श सिंह 'निखिल ' जी सहित कई रचनाकारों की उपस्थिति से समारोह ने एक भव्य स्वरूप ले लिया। कार्यक्रम का प्रारंभ सत्येन्द्र तिवारी के नातियों क्रमशः दिव्यांश एवं अर्णव द्वारा संस्कृत की वाणी वन्दना से किया गया।  कार्यक

आसान नहीं अब शहर रहना

चित्र
आसान नहीं अब शहर रहना  महँगाई का यारों क्या कहना।  आसान नहीं अब शहर रहना।।  बड़ा मुश्किल लगता खुद का सदन होना।  रोटी,दाल चलाना ही बहुत वजन ढोना।।  रह जाएगा शायद अपने घर का सपना।  आसान नहीं अब शहर रहना।।  महँगाई देख-देख दिल घबराए।  बेरोज़गार व्यक्ति घर कैसे चलाए।।  अधूरा ही रह जाए न कहीं सारा ख्वाब अपना।  आसान नहीं अब शहर रहना।।  उच्च शिक्षा बच्चों को दिलाना बड़ा मुश्किल।  अब लगता उनको जिलाना -खिलाना बड़ा मुश्किल।।  बिक जाएगा पत्नी का सब अनमोल गहना।  आसान नहीं अब शहर रहना।।  खाद्यान्न,सब्जियों के भाव छू रहे आसमान।  किसी निर्धन का गुज़ारा कैसे हो भगवान।।  अगले जनम सभी को धनवान ही करना।  आसान नहीं अब शहर रहना।।  - कवि चंद्रकांत पांडेय,  मुंबई / महाराष्ट्र, 

आईएचडब्लूओ के प्रदेश उपाध्यक्ष बने सोनभद्र के डॉ कुसुमाकर श्रीवास्तव

चित्र
आईएचडब्लूओ के प्रदेश उपाध्यक्ष बने सोनभद्र के डॉ कुसुमाकर श्रीवास्तव  सोनभद्र :  सोनभद्र जिले के निवासी वरिष्ठ समाजसेवी, प्रख्यात होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ कुसुमाकर श्रीवास्तव को आईएचडब्ल्यूओ यूपी का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।   विगत दिनों सोनभद्र जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज हुई प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जेएन सिंह रघुवंशी व डॉ मनोरंजन पाल की देख रेख में नई प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें वाराणसी के डॉक्टर दिनेश (अध्यक्ष) सोनभद्र के डॉक्टर कुसुमाकर श्रीवास्तव (उपाध्यक्ष) प्रयागराज के ईश्वर चंद्र विद्यासागर (उपाध्यक्ष) डॉ. आरसी यादव  (महासचिव) रायबरेली के दलजीत सिंह  (सहायक सचिव/ कोषाध्यक्ष) मनोनीत किया गया है।  डॉक्टर कुसुमाकर श्रीवास्तव के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर आइडियल होम्योपैथिक वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन सोनभद्र के सचिव सीबीडी पांडेय, डॉ आनंद नारायण, डॉ अभिषेक देव पांडेय, डॉ जे एन तिवारी, डॉ कृति श्रीवास्तव सहित प्रदेश एवं जनपद के चिकित्सकों ने हर्ष व्यक्त किया है।

योजनाओं के क्रियान्वयन में सोशल ऑडिट से आएगी पारदर्शिता : डा. दयाराम विश्वकर्मा

चित्र
योजनाओं के क्रियान्वयन में सोशल ऑडिट से आएगी पारदर्शिता : डा. दयाराम विश्वकर्मा  वाराणसी : (ब्यूरो रिपोर्ट)  योजनाओं के क्रियान्वयन में सोशल ऑडिट से आएगी पारदर्शिता तथा कार्यक्रमों में ग्राम सभा की बढ़ेगी सहभागिता।  उक्त बातें जिला ग्राम्य विकास संस्थान, परमानन्दपुर में चल रहे पांच दिवसीय मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) व राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (एनएसएपी) विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए सेवा निवृत्त जिला विकास अधिकारी डॉ दयाराम विश्वकर्मा ने कही।          वहीं मास्टर ट्रेनर सुरेश पाण्डेय द्वारा प्रशिक्षुओं को मनरेगा सोशल ऑडिट हेतु प्रारूप-1, 2, 3 और 4 तथा मनरेगा पोर्टल के बारे में जानकारी दी गई।           इसी क्रम में जिला सोशल ऑडिट कोआर्डिनेटर शारदानंद पाण्डेय द्वारा प्रशिक्षुओं को मनरेगा के सोशल ऑडिट हेतु विभिन्न प्रारूप और अभिलेख का सत्यापन तथा साक्ष्य निर्माण के बारे में जानकारी दी गई।          वही मास्टर ट्रेनर राधेश्याम यादव द्वारा ग्राम सभा की अवधारणा, सोशल ऑडिट ग्राम सभा एवं जन सुनवाई के बारे में जा

सोलह वर्ष की नाबालिग बालिका को घर से भगा कर की गयी शादी - सुधा गिरी

चित्र
सोलह वर्ष की नाबालिग बालिका को घर से भगा कर की गयी शादी - सुधा गिरी  सोनभद्र :  चाईल्ड हेल्पलाइन लखनऊ से सूचना प्राप्त हुई की थाना रावर्टसगंज अन्तर्गत एक सोलह वर्ष की नाबालिग बालिका से उसके परिवार के बिना राजामन्दी के घर से भगाकर शादी करके  जबरन घर मे रखा गया है।  जिसके सम्बन्ध मे तत्काल संज्ञान लेकर जिला बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा चाईल्ड हेल्पलाइन यूनिट से सुपरवाईजर सुधा गिरी, सत्यम चौरसिया, धर्मवीरसिंह,केस वर्कर बजरंग सिंह की संयुक्त टीम गठित कर  निर्देशित कि किया गया की तत्काल नियमानुसार आवश्यक कार्रवाही करना सुनिश्चित करे जिसके उपरान्त टीम द्वारा थाना पुलिस के साथ मौकेपर जाकर नाबालिग बालिका को अपने अभिरक्षा मे लेते हुए नियमानुसार बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया । जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया की बालिका को वर्तमान समय में बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार बाल गृह बालिका में आवासित कराया गया है।  बालिका की काउंसलिंग एवं जाचोपरान्त नियमानुसार विधि कार्रवाही की जाएगी। सुपरवाईजर सुधा गिरी द्वारा बताया गया की यदि इस प्

पीडब्ल्यूडी के द्वारा अधूरे पक्की नाली निर्माण के कारण ग्रामीण व व्यापारियों के घरों में घुस रहा है गंदा पानी । आक्रोशित ग्रामीणों ने अति शीघ्र कार्य पूर्ण कराने की उठाई मांग

चित्र
पीडब्ल्यूडी के द्वारा अधूरे पक्की नाली निर्माण के कारण ग्रामीण व व्यापारियों के घरों में घुस रहा है गंदा पानी । आक्रोशित ग्रामीणों ने  अति शीघ्र कार्य पूर्ण कराने की उठाई मांग नौगढ़- चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट)  नौगढ़  क्षेत्र के बरवाडीह बाजार में पीडब्ल्यूडी के द्वारा सड़क के दोनों किनारे पक्की नाली का निर्माण हो रहा था जो अधूरा रहा जिसके कारण बरसात होते ही नाली में जल जमा हो गया है।  नाली के पानी का निकास न होने के कारण ग्रामीणों व व्यापारियों के घरों में पानी घुसने लगा है।  ग्रामीणों ने विभाग के इस लापरवाही से काफी आक्रोशित हैं। दिनांक 30 जून 2024 को सड़क पर उतर कर कार्य पूर्ण करने हेतु प्रदर्शन किए।  ग्रामीणों ने बताया कि यह कार्य काफी दिनों से चल रहा था लेकिन मनमाने तरीके से गुणवत्ता विहीन कार्य हुआ है। शिकायत करने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ। ठेकेदार ने मनमानी करते हुए काम को जैसे तैसे अधूरा छोड़कर चला गया जिसका खामियाजा आज हम सब भुगत रहे हैं । एक व्यक्ति का खुली हुई नाली में गिरने से उसका पैर फैक्चर भी हो गया है,  समस्या काफी जटिल है। ग्रामीणों व व्यापारियों