संदेश

लगातार जारी है कोरोना संक्रमण, आज जारी नई लिस्ट में मिले 47 संक्रमित मरीज

चित्र
 सोनभद्र  : जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। आज जारी नई लिस्ट में 47 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिले के अनपरा, रेणुकूट, शक्तिनगर, बीजपुर , पिपरी, चोपन, ओबरा, बभनी, दुद्धी, राबर्टसगंज, घोरावल तथा चतरा में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। नई लिस्ट के अनुसार जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2665 हो चुकी है वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 26 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के नए मामले से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है।

पुलीया टूट जाने से आवागमन बाधित

चित्र
राजगढ़-मिर्जापुर : विकास खण्ड राजगढ़ क्षेत्र के खोराडिह में बरसात से पुलिया टूट जाने से चंदनपुर का आवागमन बाधित हो गया है, ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान को पुलिया टूट जाने की सूचना दी गई। सूचना पाते हीं ग्राम प्रधान द्वारा टूटी पुलिया पर मोरंग डलवाकर यातायात चालू कराया गया है। संवाददाता- सतीश कुमार मिश्र की रिपोर्ट

रेलवे लाइन पर शव मिलने से फैल सनसनी

चित्र
चोपन-सोनभद्र : स्थानीय थाना क्षेत्र के ओबरी के पास रेलवे लाइन पर शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सुत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदन कुमार यादव पुत्र बीरबल यादव उम्र 18 वर्ष निवासी बाबुराही राबर्ट्सगंज अपने ननिहाल राम लोचन यादव के घर 5 माह से ओबरी में रह रहा था जिसकी अगोरी स्टेशन दक्षिणी रेलवे लाइन खम्भा नम्बर 150/32 के समीप शव पड़ा हुआ था। लोगों का कहना है कि रात दो बजे के लगभग चंदन मालगाड़ी की चपेट मेंआने से कट गया होगा। उपरोक्त घटना कैसे और किन कारणों से हुई अभी तक इसका खुलासा नही हो सका है। मौके पर पहुंची चोपन पुलिस और जीआरपी पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।

आज का पंचांग व राशिफल - 25 सितम्बर 2020

चित्र
आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार ‌       25/09/2020              पञ्चाङ्ग अधिक आश्विन शुक्ल पक्ष 9 शुक्रवार : तिथि : नवमी रात्रि 10:25 तक नक्षत्र : पू.षा. रात्रि 11:00 तक योग : शोभन प्रातः 01:45 तक सूर्योदय - प्रातः 06:02 बजे सूर्यास्त -  शायं 05:58 बजे सूर्य नक्षत्र संक्रांति : उ.फा. तिथि 11 रविवार रात्रि 12:11 (13 सितम्बर) से तिथि 11 रविवार दिन 03:35 तक (27 सितम्बर) तक दिशाशूल - पश्चिम राहुकाल वास - दक्षिण-पूर्व मूल विचार : ज्येष्ठा/मूल तिथि 6 मंगलवार रात्रि 01:27 से तिथि 8 गुरुवार रात्रि 11:29 तक। रेवती/अश्विनी तिथि 15 गुरुवार रात्रि शेष 06:02 से... पंचक विचार : तिथि 12 सोमवार दिन 11:54 से... भद्रा : नहीं पर्व-मुहूर्त : पू.षा. तक रिक्तादोष।                राशिफल ‌‌1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ ) ‌उच्च शिक्षा के अभिलाषा कर रहे जातकों के लिए आज सफलता का दिन है, आपको सभी समस्याओं का समाधान मिल सकता है, अटके हुए कार्य आज पूरे हो जाएंगे, घर के काम कर रहे जातकों को उच्च पद और बड़ी जिम्मेदारी मिलने का योग बन रहा ह

बाहुबली भाजपा नेता जिला पंचायत सदस्य द्वारा किया गया अवैध रूप से कब्जा

चित्र
चुर्क - सोनभद्र  (उ.प्र.) स्थानीय चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत बाहुबली भाजपा नेता जिला पंचायत सदस्य द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी से यह पता चला है कि जरेंद्र कुमार दास पुत्र स्व० जे.के.दास उम्र 60 वर्ष वार्ड नंबर 4 चुर्क सोनभद्र का निवासी है, दिनांक 17 जुलाई 2020 को सुबह तकरीबन 10:00 बजे भाजपा जिला पंचायत सदस्य बाहुबली नेता मनोज सोनकर ने अपने असलहाधारी कुछ साथियों के साथ उसके घर पर पहुंचकर फर्जी कागजात और बंदूक की नोंक पर परिवार सहित सबको घर से बाहर करते हुए उसके घर पर जबरन कब्जा कर लिया, जबकि यह भी पता चला की उस समय चुर्क में कोरोना मरीज मिलने की वजह से एरिया सील था।  जब प्रार्थी ने इसकी सूचना तत्कालीन चुर्क चौकी प्रभारी अंजनी कुमार राय को दिया। तो उन्होंने उसे यह कह कर भगा दिया की हम स्वयं खड़ा होकर बनवाएंगे, सूत्रों की माने तो उस जमीन पर अभी मुकदमा चल रहा है उसके बावजूद बाहुबली नेता ने दो मंजिला मकान बना लिया है। मिले सूत्रों के मुताबिक प्रार्थी ने डीएम, एसडीएम सबको

बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक का माँ विंध्यवासिनी की नगरी में आगमन

चित्र
राजगढ़-मिर्जापुर : विकास खण्ड राजगढ़  क्षेत्र लखनऊ, काशी प्रांत के विंध्याचल विभाग, जनपद मिर्जापुर में बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक परम आदरणीय श्री सोहन सिंह सोलंकी जी का प्रवास रहा, प्रांत संयोजक परम आदरणीय श्री सत्य प्रताप जी एवं रेनुकूट के जिला सहसंयोजक श्री संदीप गुप्ता जी के साथ भदोही औराई से होते हुए  माननीय राष्ट्रीय संयोजक जी का मिर्जापुर आगमन हुआ।  चील्ह मोड़ पर जिले के गणमान्य निवासियों  जिनके प्रयास से सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ मा० राष्ट्रीय संयोजक जी माँ विंध्यवासिनी देवी के दर्शन हेतु निकले जहां नगर विधायक विंध्याचल के तीर्थ पुजारी परम आदरणीय श्री रत्नाकर मिश्रा जी के संरक्षण में मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन कार्यक्रम एवं मिलन कार्यक्रम हुआ।  आदरणीय राष्ट्रीय संयोजक जी द्वारा   कचहरी परिसर में सहकारी बैंक के प्रांगण में कार्यकर्ताओं से भेंट का कार्यक्रम हुआ। जहां मिर्जापुर के जिला अध्यक्ष श्री राम चन्द्र शुक्ला जी, विभाग संयोजक अविनाश जी द्वारा स्वागत किया गया। आदरणीय राष्ट्रीय संयोजक जी द्वार

चोपन मर्डर केस में नया खुलासा, सुलझी गुत्थी, पति निकला हत्यारा

चित्र
चोपन - सोनभद्र : थाना क्षेत्र में 21 सितम्बर को सिर कटी महिला के शव मामले का पुलिस ने नया खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपियों को चोपन थाना क्षेत्र के बग्घा नाला के पास से गिरफ्तार कर लिया है, घटना में उपयोग होने वाले मोबाइल फोन, लोहे की रॉड, चाकू, फावड़ा, अल्टो कार पुलिस ने बरामद किया है।पुलिस के अनुसार मृतक महिला के पति ने ही अपने दोस्त के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की थी, बताया गया कि यह हत्या केवल धर्म परिवर्तन न करने के कारण ही हुई है।  बता दें कि बीते 21 सितम्बर को झाड़ियों में महिला का धड़ मिला था तथा 23 सितम्बर को महिला का सिर का बरामद किया था।  

लगातार बढ़ रहा है कोरोना मामला, आज जारी नई लिस्ट में मिले 37 संक्रमित मरीज

चित्र
सोनभद्र : जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। आज जारी नई लिस्ट में 37 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिले के बीजपुर, शक्तिनगर, म्योरपुर, पिपरी, दुद्धी, चोपन, ओबरा, राबर्ट्सगंज, खलियारी, कोन, घोरावल में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, नई लिस्ट के अनुसार जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2618 हो चुकी है वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 26 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के नए मामले से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। - जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

कैंप क्लास की झलक पूरे देशवासियों ने देखा

चित्र
सोनभद्र  (उ.प्र.) डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह शिक्षक प्राथमिक विद्यालय पल्हारी-2 नगवा जनपद सोनभद्र द्वारा आयोजित कैंप क्लास संबंधी समाचार दूरदर्शन न्यूज़ पर दिनांक 23 सितंबर 2020 को शाम 7:30 बजे प्रसारित हुआ। यह जनपद ही नहीं प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि नक्सल प्रभावित पर्वतीय क्षेत्र में कैंप लगाकर बच्चों को शिक्षित करने की पढ़ाई को दूरदर्शन समाचार पर प्रसारित किया गया।इस नवाचार से बच्चे और अभिभावक काफी उत्साहित हैं और स्वप्रेरणा से कैंप क्लास के माध्यम से गरीब बच्चों की सेवा करने वाले शिक्षक डॉ बृजेश भी बधाई के पात्र हैं।  गांव में न तो नेटवर्क है ना तो किसी के पास मोबाइल है, इसलिए ऑनलाइन कक्षा वहां सफलता से संचालित नहीं हो पा रहा था ऐसे में डॉक्टर बृजेश द्वारा डोर टू डोर अभिभावकों से संपर्क कर उनकी सहमति से बच्चों की टोली बनाकर कैंप क्लास का प्रारंभ किया जो आज पूरे देश में आलोकित हुआ। इस प्रयास के लिए डॉक्टर गोरखनाथ पटेल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र और श्री अमित कुमार दुबे खंड शिक्षा अधिकारी नगवा सहित तमाम शिक्षा प्रेमियों ने बधाई दिया।      - गौतम विश्वकर

माँ- बेटियों के बीच कहा-सुनी होने पर माँ ने फांसी लगाकर दे दी जान

चित्र
राजगढ़- मिर्जापुर   कल दिनांक 23 सितम्बर को सुबह आठ बजे निकरीका गांव निवासी फुलवती देवी पत्नी स्वर्गीय बिजय कुमार पाण्डेय उम्र लगभग 52 वर्ष बेटियों से आपसी बिबाद के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बता दें कि परिवार में तीन बेटियां और माँ रहती थी। बेटियों के शोर गूल मचाने पर गांव के लोग भी वहां पहुँच गए। गाँव के लोगों ने इस घटना की जानकारी  चौकी प्रभारी राजगढ़ को दी गई। सूचना मिलते ही राजगढ़ चौकी प्रभारी घटना स्थल पर पहुंच गए और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।   संवाददाता- सतीश कुमार मिश्रकी रिपोर्ट

आज का पंचांग व राशिफल- 24 सितम्बर 2020

चित्र
आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार ‌       24/09/2020              पञ्चाङ्ग अधिक आश्विन शुक्ल पक्ष 8 गुरुवार : तिथि : अष्टमी रात्रि 11:35 तक नक्षत्र : मूल रात्रि 11:29 तक योग : आयुष्मान प्रातः 06:04 तक सूर्योदय - प्रातः 06:01 बजे सूर्यास्त -  शायं 05:59 बजे सूर्य नक्षत्र संक्रांति : उ.फा. तिथि 11 रविवार रात्रि 12:11 (13 सितम्बर) से तिथि 11 रविवार दिन 03:35 तक (27 सितम्बर) तक दिशाशूल - दक्षिण राहुकाल वास - दक्षिण मूल विचार : ज्येष्ठा/मूल तिथि 6 मंगलवार रात्रि 01:27 से तिथि 8 गुरुवार रात्रि 11:29 तक। रेवती/अश्विनी तिथि 15 गुरुवार रात्रि शेष 06:02 से... पंचक विचार : तिथि 12 सोमवार दिन 11:54 से... भद्रा : दिन 12:21 तक पर्व-मुहूर्त : शिशु को तांबूल खिलाना, बृक्षारोपण, कर्ण छेदन, दवा खाना, नौका विहार करना, नया अनाज काटने का मुहूर्त।                राशिफल ‌‌1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ ) ‌किसी की बातों पर सीधे प्रभावित ना हों, प्रियजनों से अपने मन की बात अवश्य बताएं, शोध कार्यों से जुड़े लोगों के लिए दिन जबरदस्त रहने

जांच करने वाले एल.टी. को हुआ कोरोना, अस्पताल परिसर हुआ सेनिटाइज, जरुरी स्वास्थ्य सेवाएं रहेगी जारी

चित्र
 केकराही-सोनभद्र : प्रा०स्वा०केन्द्र केकराही में कार्यरत कोरोना जाँच करने वाले एल.टी. राहुल सिंह को कोरोना हो गया है जिससे राहुल को क्वारंटीन कर दिया गया है। वहीं आज पूरे अस्पताल परिसर को सेनिटाइज करते हुए प्रवेश द्वार को बंद कर दिया गया है तथा अस्थायी रूप से कैम्पस के बाहर ही रोगियों के इलाज की व्यवस्था की गई है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा०आर. कुंवर ने बताया कि स्वास्थ्य सम्बंधी कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा, कोरोना की जाँच लगातार होती रहेगी। दवा की कोई कमी नहीं है और किसी को कोरोना से डरने की कोई जरूरत भी नहीं है केवल जरुरी सावधानी रखने मात्र से ही कोरोना से बचा जा सकता है जैसे कि मास्क का प्रयोग करें, सामाजिक दूरी बना कर रहें, केवल आवश्यक कार्य के लिए ही बाहर निकलें, सेनिटाइजर का प्रयोग करें, बाहर से आनें के बाद हाथों को अच्छी तरह से धोएं, जूता चप्पल बाहर निकाल कर ही घर में प्रवेश करें, सर्दी जुखाम से खबराऐं नहीं, चाय के स्थान पर काढ़े का सेवन करते रहें। बता दें कि लगभग दस दिन पूर्व कोरोना जांच करने वाले एल.टी. सुधीर सिंह को भी कोरोना हो गया था लेकिन अब वे बिल्

आकाशी बिजली की चपेट में आने से महिला झुलसी, हालत गंभीर

चित्र
राजगढ़ - मिर्जापुर                          विकास कास खण्ड राजगढ़ ग्राम खोराडिह निवासी सरीता यादव पत्नी योगेश यादव उम्र लगभग 30 वर्ष अपने परिवार के साथ घर में थी। अचानक रात में आकाशी बिजली के चपेट में आने से झुलस गई। गांव के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ भर्ती कराया गया है।जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।                                       संवाददाता- सतीश कुमार मिश्र की रिपोर्ट

नहीं थम रहा कोरोना का कहर, नई सूची जारी, 39 नए मामले

चित्र
सोनभद्र  : जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। आज जारी नई लिस्ट में 34 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिले के रेनुकूट, शक्तिनगर, पिपरी, चोपन, ओबरा, डाला, बभनी, कोन, दुद्धी,  राबर्टसगंज, घोरावल, केकराही कोन में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, नई लिस्ट के अनुसार जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2581 हो चुकी है वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 25 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के नए मामले से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। - जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

आज का पंचांग व राशिफल - 23 सितम्बर 2020

चित्र
आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार ‌       23/09/2020              पञ्चाङ्ग अधिक आश्विन शुक्ल पक्ष 7 बुधवार : तिथि : सप्तमी रात्रि 01:07 तक नक्षत्र : ज्येष्ठा रात्रि 12:17 तक योग : प्रीति दिन 08:39 तक सूर्योदय - प्रातः 06:00 बजे सूर्यास्त -  शायं 06:00 बजे सूर्य नक्षत्र संक्रांति : उ.फा. तिथि 11 रविवार रात्रि 12:11 से दिशाशूल - उत्तर राहुकाल वास - दक्षिण-पश्चिम मूल विचार : ज्येष्ठा/मूल तिथि 6 मंगलवार रात्रि 01:27 से तिथि 8 गुरुवार रात्रि 11:29 तक। रेवती/अश्विनी तिथि 15 गुरुवार रात्रि शेष 06:02 से... पंचक विचार : तिथि 12 सोमवार दिन 11:54 से... भद्रा : रात्रि 01:17 से पर्व-मुहूर्त : रवियोग।                राशिफल ‌‌1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ ) ‌आज आपको वाद विवाद से बचना चाहिए, कार्यक्षेत्र में आपकी परेशानी बढ़ सकती है, दैनिक दिनचर्या में उतार चढ़ाव आने के योग बन रहे हैं, पुराने रोग को लेकर के परेशानी हो सकती है, अपने वर्तमान स्थितियों पर विशेष रूप से ध्यान दें। ‌ ‌2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो ) ‌अधिकारियों क