कैंप क्लास की झलक पूरे देशवासियों ने देखा

सोनभद्र  (उ.प्र.)
डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह शिक्षक प्राथमिक विद्यालय पल्हारी-2 नगवा जनपद सोनभद्र द्वारा आयोजित कैंप क्लास संबंधी समाचार दूरदर्शन न्यूज़ पर दिनांक 23 सितंबर 2020 को शाम 7:30 बजे प्रसारित हुआ। यह जनपद ही नहीं प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि नक्सल प्रभावित पर्वतीय क्षेत्र में कैंप लगाकर बच्चों को शिक्षित करने की पढ़ाई को दूरदर्शन समाचार पर प्रसारित किया गया।इस नवाचार से बच्चे और अभिभावक काफी उत्साहित हैं और स्वप्रेरणा से कैंप क्लास के माध्यम से गरीब बच्चों की सेवा करने वाले शिक्षक डॉ बृजेश भी बधाई के पात्र हैं। 
गांव में न तो नेटवर्क है ना तो किसी के पास मोबाइल है, इसलिए ऑनलाइन कक्षा वहां सफलता से संचालित नहीं हो पा रहा था ऐसे में डॉक्टर बृजेश द्वारा डोर टू डोर अभिभावकों से संपर्क कर उनकी सहमति से बच्चों की टोली बनाकर कैंप क्लास का प्रारंभ किया जो आज पूरे देश में आलोकित हुआ। इस प्रयास के लिए डॉक्टर गोरखनाथ पटेल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र और श्री अमित कुमार दुबे खंड शिक्षा अधिकारी नगवा सहित तमाम शिक्षा प्रेमियों ने बधाई दिया।

 
   - गौतम विश्वकर्मा की रिपोर्ट 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान