संदेश

शिक्षा लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कुछ बात कुछ जज़्बात कवि मंच द्वारा 'विधवा/परित्यक्त महिलाएं और समाज' विषय पर परिचर्चा हुई संपन्न

चित्र
गोरखपुर :  भारतीय गौरव साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थान "कुछ बात कुछ जज्बात कवि मंच" गोरखपुर उ.प्र.द्वारा दिनांक 04 सितंबर' 21 को "विधवा/परित्यक्त महिलाएं और समाज" विषयक परिचर्चा का आनलाइन आयोजन  गँभीर  और बुनियादी विचारों की अभिव्यक्तियों के बीच संपन्न हो गया।     परिचर्चा का शुभारंभ डा.अर्चना प्रकाश जी द्वारा माँ सरस्वती की वंदना/प्रार्थना के साथ हुआ।      आमंत्रित वक्ता के रुप में लखनऊ उ.प्र. की नीलम राकेश जी ने कुछ बुनियादी बातों को उठाया और कहा कि स्त्री सिर्फ स्त्री होती है। वह कुवांरी हो, विवाहिता हो, विधवा हो या परित्यक्ता, वह सिर्फ स्त्री है। अपने सम्मान के लिए, अपने अधिकार के लिए उसे खुद आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता के साथ खड़े होना ही होगा। मुख्य वक्ता आ.सुमन बाजपेयी जी (लखनऊ) ने विस्तार से अपने विचार रखते हुए कहा कि भारतीय समाज में स्त्रियों की स्थिति अंतर्विरोधों से भरी हुई है। एक तरफ उसे शक्ति का स्वरूप कहा जाता है तो दूसरी ओर उसकी स्थिति को इतना दयनीय बना दिया जाता है कि वह जीवन भर संघर्ष और स्वयं को सही साबित करने में ही लग

कम्पोजिट विद्यालय में बच्चों के प्रथम दिन आने पर तिलक लगाकर किया स्वागत, पुस्तकें पाकर खिले बच्चों के चेहरे

चित्र
चतरा - सोनभद्र :  बहुत दिनों से बंद हुए  विद्यालय आज से खुल गये हैं। विद्यालय खुलते हीं बच्चों के चेहरे खिल उठे।  इसी क्रम में आज उच्च प्राथमिक विद्यालय सेहुआँ, चतरा, सोनभद्र में प्राथमिक स्तर के बच्चों के प्रथम दिन प्रवेश पर पुष्प माला एवं तिलक लगाकर बच्चों का स्वागत किया गया।साथ हीं पुस्तकों का  वितरण किया गया । पुस्तक पाकर बच्चों के चेहरे खुशियों से खिले हुए नजर आए। इस मौके पर उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुमन शर्मा, प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती जय श्री विश्वकर्मा, सहायक शिक्षक गण तथा बच्चे मौजूद रहे। खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें, 9935694130

उच्च शिक्षा की जमीनी हकीकत पर गहन चिंतन करेंगे डॉ सत्या होप टॉक सर्जक, वैज्ञानिक डॉ सत्य प्रकाश, BHU क़ा अभियान ला रहा रंग

चित्र
वाराणसी :  काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान के वैज्ञानिक डॉ सत्य प्रकाश के आह्वान पर देश के कोने कोने से साहित्य और शिक्षा कार्यक्रम से जुड़ें व्यक्तित्व अपने विचार सोशल मीडिया पर रख रहे हैं. पिछले 17 महीने से बिना एक भी दिन क़ा अंतराल दिए चल रहे शिक्षा अभियान में अब तक 881 लोगों ने भाग लिया है तथा 10 बार से अधिक की उपस्थिती देने वाले 121 व्यक्तित्व अब MEET कार्यक्रम के वार्षिक टीम क़ा हिस्सा भी बन रहे हैं, जो इस शिक्षा अभियान की बड़ी विजय के रूप में देखा जा रहा है. वैज्ञानिक सत्य प्रकाश क़ा मानना है कि बहु उद्देश्य क़ो साधने वाली इस कार्यशाला क़ो जिसे भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी के सिद्धांत शिक्षा के लिए भीख मांग कर चलाया जा रहा है, उसका संचालन पूरी तरह से जुड़ें हुए सदस्य स्वेच्छा से ही करते हैं. इस कार्यक्रम में अभी तक 300  से अधिक महिला सदस्यों क़ो अभिव्यक्ति के लिए प्रेरणा दी जा चुकी है तथा अब अनुज्ञा सदस्य के रूप में जुड़ी कुछ सदस्यों क़ो इस शिक्षा कार्यक्रम में उद्घोषक और संयोजक की भूमिका में भी आगे बढ़ाया जा रहा है. महामारी के समय में व्यक्ति व्यक्ति से जोड़