संदेश

न्यूज़ लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारी बारिश होने के कारण कच्चे मकान गिरने से बकरी दबकर मरी

चित्र
भारी बारिश होने के कारण कच्चे  मकान गिरने से बकरी दबकर मरी   खोराडीह- मिर्ज़ापुर : (संंवाददाता सतीश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट)                    राजगढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा खोराडीह  निवासी भिखारी चौहान का कच्चा मकान भारी बारिश होने से  गिर गया जिससे बकरी दबकर मर गई  तथा दूसरे स्थान पर उसी गांव निवासी  मोहन चौहान मोहल्ला लतिरहवा का मकान गिर गया जिससेे घर में रखा हुआ सामान नष्ट  हो गया।

कंपोजिट विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम हुआ संपंन्न

चित्र
कंपोजिट विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम हुआ संपंन्न  चतरा - सोनभद्र : (अरुण कुमार गुप्ता की रिपोर्ट) चतरा ब्लॉक अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय में 1 सितंबर से 15 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सेहुआँ चतरा, सोनभद्र में बच्चों द्वारा स्वच्छता व Covid 19 जागरूकता से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे निबंध, पेंटिंग, स्लोगन में भाग लिया।  बच्चों ने व्यक्तिगत स्वच्छता संबंधी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया साथ ही बाल संसद के पदाधिकारियों द्वारा बच्चों को व्यक्तिगत स्वच्छता के टिप्स बताये गये। आज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एवं विजयी छात्रों को विद्यालय की तरफ से पुरस्कार वितरण किया गया।  इस मौके पर उच्च प्राथमिक विद्यालय सेहुआँ की प्र0अ0 श्रीमती सुमन शर्मा , प्रा वि0 सेहुआँ की प्र0अ0 श्रीमती जयश्री विश्वकर्मा, श्री नागेंद्र प्रसाद पाठक, आशा सिंह, वंदना दूबे, बीनू पाठक, पूजा सोनी, माधवी, गरिमा सिंह व शिक्षकगण तथा बच्चे उपस्थित रहे। बच्चों एवं शिक्षकों के सहयोग से स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम सफल हुआ।

जिले के अधिकारी डीएम-सीएम को कर रहे बदनाम- संतोष पटेल

चित्र
जिले के अधिकारी डीएम-सीएम को कर रहे बदनाम- संतोष पटेल सोनभद्र :  नो पार्किंग जोन से बाहर खड़ी ट्रकों का हवा निकाल कर डीएम- सीएम की छवि धूमिल कर रहे हैं अधिकारी। जिले के खनन, परिवहन तथा पुलिस अधिकारियों की डीएम से शिकायत करते हुए जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष संतोष पटेल एडवोकेट ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान उनके साथ जनता दल यूनाइटेड के लोगों ने देखा कि परासपानी (कोटा) स्थित केशवराम महाविद्यालय तथा शंभूनाथ निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से रेनुकूट की दिशा में एक- डेढ़ किमी0 तक सड़क के किनारे (एस.एच.- 5ए पर) खड़ी सैकड़ों खड़ी ट्रकों के आगे के 4-4, 5-5 पहियों का हवा, विषयांकित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पूरी तरह से निकाल दिया गया है।  गौरतलब है कि पिछले दिनों 07 सितंबर, 2021 को डीएम द्वारा पूरी मारकुंडी घाटी को ‘‘नो पार्किंग जोन’’ घोषित किया गया था।  किंतु उक्त जोन से लगभग 12-15 किमी0 दूर परासपानी से जवारीडाड़ के बीच ट्रकों का पूरी तरह से हवा निकाल दिए जाने से न केवल डीएम अपितु सीएम की कार्यशैली पर भी आम जनमानस के बीच काफी आक्रोश भर रहा ह

पंत जयंती पर पल्हारी में भाषण प्रतियोगिता हुई संपन्न

चित्र
पंत जयंती पर पल्हारी में भाषण प्रतियोगिता हुई संपन्न सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ बृजेश कुमार सिंह की रिपोर्ट) आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरा चौरी शताब्दी समारोह की श्रृंखला के अंतर्गत दिनांक 10 सितंबर 2021 को कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवा सोनभद्र पर भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई.  इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ब्लॉक स्काउट शिक्षक नगवा सोनभद्र ने बताया कि डॉ पंत जी का स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. पंत जी ने असहयोग आंदोलन, साइमन कमीशन के बहिष्कार एवं नमक सत्याग्रह में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था. वे एक महान देशभक्त कुशल प्रशासक सशक्त वक्ता एवं लेखनी के धनी व्यक्तित्व थे. तथा उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री रहे, बाद में देश के गृह मंत्री का दायित्व भी संभाला. डॉ पंत जी को 1957 में भारत रत्न से विभूषित किया गया. डॉक्टर बृजेश महादेव कहा कि सोनभद्र जनपद में भी उन्हीं के नाम पर पिपरी जलाशय का नाम गोविंद बल्लभ पंत सागर रखा गया है. इस अवसर पर विद्यालय में गोविंद बल्लभ पंत जयंती के उपलक्ष म

अविवाहित रहकर देश सेवा का संकल्प लिया था भागवत प्रसाद जी ने, पढ़ें पूरी खबर

चित्र
रॉबर्ट्सगंज-सोनभद्र : देश को आजाद कराने के लिए महान क्रांतिकारियों, देशभक्तो, स्वतंत्रता सेनानी जो संकल्प लिया उसका अनुपालन आजीवन करते रहे।      ऐसे ही हमारी एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भागवत प्रसाद दुबे रहे, जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन की सहभागिता, देश सेवा, समाज सेवा के लिए आजीवन अविवाहित रहने का संकल्प लिया और जीवन भर इसका पालन करते रहे।     स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भागवत प्रसाद दुबे का जन्म सन 1938 में आदिवासी बाहुल्य गांव सलखन में हुआ था, इनके पिता का नाम पंडित भगवानदास, माता का नाम सुगंता  देवी था। इनके माता-पिता इनका विवाह करना चाहते थे, लेकिन भागवत प्रसाद दुबे के सर पर भारत माता की हथकड़ियों, बेड़ियो को तोड़ने का जुनून सवार था और इन्होंने विवाह करने से साफ साफ मना कर दिया और कहा कि-" जब तक भारत माता को गुलामी की जंजीरों से मुक्त नहीं करा देते तब तक हम शादी नही करेंगे और पूरा जीवन भारत माता को समर्पित करते हुए ये सन 1938 ईस्वी में आजादी की जंग में कूद पड़े, सन 1941 ईस्वी के सत्याग्रह में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, सन 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में अंग्रेज सिपाहियो

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत ग्रामीणों में मुफ्त राशन तथा बैग का हुआ वितरण

चित्र
राजगढ़-मिर्जापुर : (संंवाददाता सतीश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट) आज दिनांक 7 सितम्बर 2021 को राजगढ़ ब्लॉक अंतर्गत खोराडीह ग्राम सभा के कोटे की दुकान पर  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत ग्रामीणों में मुफ्त राशन तथा बैग का वितरण किया गया।  जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ऊर्जा राज्यमंत्री के भतीजे इंस पटेल तथा वर्तमान ग्राम प्रधान गोलनपुर तथा प्रधान संघ के अध्यक्ष भी हैं तथा ग्राम प्रधान खोराडीह ग्राम प्रधान भी उपस्थित थे।  माननीय पटेल द्वारा गरीब कल्याण योजना अंतर्गत मुक्त 5 किलो राशन तथा बैग वितरण किया गया। ग्राम प्रधान महेश प्रसाद द्वारा ग्रामीणों को योजना के बारे में बताया गया जैसे गरीबों को आवास, राशन कार्ड, शौचालय आदि।  ग्रामीण लोग राशन तथा थैला पाकर खुश हुए। इस मौके पर  दयाराम पाल, अमित मिश्रा, धर्मेंद्र भारती तथा ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय स्टोरीमिरर के सोनभद्र जिला प्रभारी बने डॉ बृजेश महादेव

चित्र
सोनभद्र :  क्लब महिंद्रा द्वारा संचालित भारत की सबसे बडी लेखन प्रतियोगिता - ‘स्टोरीमिरर स्कूल्स राइटिंग कॉम्पिटिशन (एसएसडब्ल्यूसी)’ तीसरे संस्करण में जनपद सोनभद्र के जिला प्रभारी डॉक्टर बृजेश महादेव शिक्षक एवं साहित्यकार बेसिक शिक्षा विभाग सोनभद्र को जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है. बृजेश ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर स्टोरी मिरर के माध्यम से छात्रों और शिक्षकों की कल्पना क्षमता का उपयोग करके शब्दों का ऐसा ढाँचा तैयार करना है, जिससे दूसरों को प्रेरणा मिले या उनकी भावनाएं जागृत हो. स्टोरी मिरर का यही मुख्य उद्देश्य है. जिसमें प्रथम वर्ग कक्षा तीसरी से सातवीं तक तथा द्वितीय वर्ग कक्षा आठवी से बारहवीं और तृतीय वर्ग शिक्षक व शिक्षिकाओं का है. स्टोरी मिरर में कहानी, कविता, कोट्स/उद्धरण, ऑडियो स्टोरी और कविता  आदि के माध्यम से प्रतिभाग किया जाता है यह अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, मराठी, उडिया, बंगाली, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम आदि भाषाओं में संचालित हो रही है. प्रतिभागी को लिखने के लिए कोई भी विशेष थीम या विषय नहीं है. हालांकि, क्या लिखना है, यह आप तय नहीं कर पा रहे है तो बताए ग

मजदूरों ने मजदूरी की मांग को लेकर किया रोड जाम

चित्र
नौगढ़- चंदौली :(जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट) आज सुबह में मजदूर वर्ग के महिला-पुरुष हजारों की संख्या में नौगढ़ क्षेत्र स्थित तेंदुआ गांव के समीप मजदूरों ने मजदूरी के लिए रोड जाम किया।  उनका कहना था कि हम सब मजदूरों के साथ किसान मालिक जो मरचा तोड़ने, टमाटर तोड़ने व निराई गुड़ाई कराने का जो मजदूरी पहले दे रहे थे उसके सापेक्ष कम कर दिए हैं।  महिलाओं ने बयान किया कि पहले ₹ 150 मजदूरी मिलती थी जिससे आने जाने के बाद भी हम लोगों को कुछ बच जाता था लेकिन अब ₹100 ही मात्र देते हैं जिसमें भाड़ा किराया के बाद ₹ 70 से ₹ 80 के बीच ही मिल पाता है जिसे हम लोग  असंतुष्ट हैं। हम सभी मजदूर चाहते हैं कि हमें ₹200 कम से कम मजदूरी मिले। इसको लेकर हम मजदूर शासन- प्रशासन को अवगत कराना चाहते हैं कि हमारी बात उन मालिकों तक पहुंचे जिससे हमारी समस्या का निदान हो सके। चक्का जाम होते ही नौगढ़ थाने पर सूचना मिलते ही यह सचिव राजकुमार यादव अपने दस्ते के साथ साथ में हरिया बाग चौकी से प्रशासन व पीएसी बल भी मौके पर पहुंची जिसमें मजदूरों से प्रार्थना पत्र लिखवा कर यह आश्वासन देते

अखिल भारतीय ग्राम पंचायत सदस्य महासंघ की बैठक हुई संपंन्न

चित्र
करमा- सोनभद्र : (संवाददाता जितेंद्र कुमार शुक्ला की रिपोर्ट) करमा ब्लॉक अंतर्गत  ज्ञान भूमि विद्यापीठ धौरहरा करमा में अखिल भारतीय ग्राम पंचायत सदस्य महासंघ की बैठक आज रविवार को सम्पन्न हुई। इस बैठक में संगठन की मजबूती व संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई।  इस बैठक में 5 सूत्री मांगों एमएलसी के चुनाव में जिला पंचायत क्षेत्र पंचायत सदस्यों की तरह ग्राम पंचायत सदस्यों को मत देने का अधिकार, सदस्यों को मानदेय देने, ग्राम पंचायतों में सदस्यों के मान सम्मान का अस्तित्व होने  संबंधी बातों पर विचार किया गया उसके बाद करमा विकास खंड के गठन की प्रक्रिया की गई। इसमें सर्वसम्मति से बृजेश कुमार सिंह को अध्यक्ष, लालबहादुर पटेल, सरोज देवी, पूनम देवी उपाध्यक्ष, दिनेश तिवारी,  बालेश्वर यादव, पारस नाथ पांडे, अख्तरवेग को सचिव बनाया गया। रमेश विश्वकर्मा को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। इस बैठक में सैकड़ों की संख्या में सदस्य उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता रामसखी मौर्य, संचालन रविकांत तिवारी व इंद्रजीत शुक्ला ने किया। कार्यक्रम के अंत में संयोजक रामप्रवेश यादव ने आये हुए सदस्यों का आभा

घाघर नहर में बहता हुआ एक युवक का शव देखा गया

चित्र
ब्रेकिंग न्यूज :  सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ बृजेश कुमार सिंह की रिपोर्ट) सोनभद्र जिले के घाघर मुख्य नहर में तेंदू पुल की तरफ से बहता हुआ आ रहा एक युवक का शव देखा गया। शव को कठपुरवा घाघर नहर के पास लोगों ने देखा और शव को स्थानीय लोगों ने लग्गी के सहारे उसे बाहर निकाला।  प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक का हुलिया इस प्रकार है-  1- उम्र लगभग 30 वर्ष  2- युवक चारखाने दार लाल कमीज, जीन्स पैट पहना हुआ है। उपस्थित लोगों ने  112 नम्बर पर काल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंच कर हिन्दुआरी चौकी पर सूचना दी। सूचना मिलते ही हिन्दुआरी  चौकी पुलिस पहुंच कर युवक को कोतवाली ले गई। पुलिस के अनुसार  शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है।

पुलिस द्वारा सोनभद्र के जंगलों में की गई सघन काम्बिन्ग

चित्र
सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ बृजेश कुमार सिंह की रिपोर्ट) पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल निर्देशन में आज जनपद सोनभद्र में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने के उद्देश्य से थाना म्योरपुर, थाना शाहगंज तथा चौकी चेरुई थाना राबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के दूरस्थ तथा जंगली इलाकों में मयफोर्स सघन काम्बिंग की गयी।

मिशन शक्ति अभियान के तहत करमा थाना पुलिस ने छात्राओं को किया जागरूक

चित्र
करमा- सोनभद्र : (संंवाददाता जितेन्द्र कुमार शुक्ला की रिपोर्ट) मिशन शक्ति अभियान के तहत करमा थाना क्षेत्र अंतर्गत केकराही स्थित बाबा बिहारी इण्टरमीडिएट कालेज भरकवाह में उप निरीक्षक रविन्द्र प्रसाद ,महिला कांस्टेबल रेखा यादव, हेड कांस्टेबल मनीराम सिंह , कांस्टेबल राजेश यादव ने स्कूली छात्राओं को जागरूक किया गया। इस मौके पर थाने की महिला कांस्टेबल रेखा यादव ने छात्राओं से कहा कि आप निर्भीक होकर बिना किसी भय या संकोच के अपने या अपने महिला समाज के साथ किए जा रहे अभद्रता,अश्लीलता, अभद्र भाषा बोलने वालो का खुलकर विरोध करें। यदि आप के या विद्यालय के अथवा गांव के किसी महिला या लड़की के साथ अन्याय हो रहा है तो आप महिला हेल्प लाइन नंबर पर फोन कर शिकायत दर्ज कराएं। आपका नाम, पता गोपनीय रखा जायेगा तथा अन्याय करने वाले मनचलों, शोहार्दो के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी उन्होंने ने महिला हेल्प लाइन नंबर को छात्राओ को नोट कराया, और अपना तथा कर्मा थाना क्षेत्र के बिट इंचार्ज उप निरीक्षक व थाना प्रभारी का भी मोबाइल नंबर नोट कराया। वही ग्राम प्रधान विकास सिंह ने कहा कि हर छात्राओं को किसी भी परि

सोनभद्र के जंगलों में पुलिस व पीएसी के जवानों द्वारा की गई सघन काम्बिन्ग

चित्र
सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ बृजेश कुमार सिंह की रिपोर्ट) पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने के उद्देश्य से आज थाना विण्ढमगंज, थाना घोरावल एवं चौकी चुर्क पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के दूरस्थ एवं जंगली इलाकों में मयपीएसी एवं पर्याप्त पुलिस बल के साथ सघन कॉम्बिंग की गयी तथा स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई।

विश्वकर्मा पूजा अवकाश को लेकर सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ हुआ सद्बुद्धि यज्ञ

चित्र
चकिया - चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदनमोहन की रिपोर्ट) ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के तत्वावधान में विश्वकर्मा पूजा दिवस 17 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने की मांग को लेकर किये जा रहे आंदोलन के क्रम में आज दिनांक 28 अगस्त 2021 को शहाबगंज स्थित रामशाला विश्वकर्मा मंदिर पर समाज के लोगों ने योगी सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया।  इस अवसर पर उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने कहा भगवान विश्वकर्मा को महापुरुष कह कर अपमानित तथा पूजा का अवकाश निरस्त करने वाली योगी सरकार की  सद्बुद्धि के लिए देशभर के विश्वकर्मा मंदिरों में यज्ञ हवन के द्वारा प्रार्थना करने का अभियान चलाया जा रहा है, जिससे परमात्मा इस सरकार को सद्बुद्धि दें। उन्होंने कहा संपूर्ण सनातन शास्त्रों में सृष्टि के सृजनहार देवता के रूप में पूजित भगवान विश्वकर्मा में आस्था रखने वाले सभी जाति धर्म वर्ग के करोड़ों लोगों के मन में सरकार के फैसले के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भगवान विश्वकर्मा को महापुरुष कह कर अपमानित करना त

संगठन द्वारा प्रकाशित तेजस्वी पत्रिका का किया गया विमोचन

चित्र
करमा- सोनभद्र : (संंवाददाता जितेंद्र कुमार शुक्ला की रिपोर्ट) अखिल भारतीय कार्यकारिणी एवं आर एस एस द्वारा आज सोनभद्र में अखिल भारतीय कार्यकारिणी द्वारा प्रकाशित तेजस्वी पत्रिका का विमोचन किया गया तेजस्वी संगठन समाज कल्याण के लिए बनाया गया एक संगठन है जिसको सन 2012 में प्रारंभ किया गया था। सोनभद्र मे आज इंद्रेश कुमार के द्वारा पत्रिका का विमोचन किया गया। जो आज समाज कल्याण का कार्य कर रहा है। तेजस्वी संगठन के द्वारा स्थापित अनुसर्गिक संगठन में तेजस्वी पत्रिका का प्रकासन किया गया। संगठन के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष व तेजस्वी पत्रिका के मुख्य सम्पादक ई. प्रकाश पाण्डेय के निवेदन पर परमपूज्य इंद्रेश कुमार  के द्वारा तेजस्वी पत्रिका का विमोचन किया गया। इंद्रेश कुमार ने पत्रिका विमोचन में तेजस्वी संगठन को अपना आशीर्वाद व संरक्षण देते हुये निर्देशित किया की पत्रिका के द्वारा सदैव समाज हित का कार्य किया जाय। तथा इसमें सदैव निष्पक्ष रूप से खबरों का प्रकाशन होना चाहिये। तेजस्वी संगठन के बारे में  पाण्डेय जी ने बताया कि तेजस्वी संगठन एक सामाजिक संगठन है  तेजस्वी संगठन का मूल उद्देश्य

मुख्यमंत्री को विश्वकर्मा पूजा अवकाश हेतु समाज भेजेगा ज्ञापन व लाखों ई-मेल : अशोक विश्वकर्मा

चित्र
वाराणसी :  आज ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने लोहटिया स्थित अपने निवास पर पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि विश्वकर्मा पूजा दिवस पर पूर्ववर्ती सरकार द्वारा जारी अवकाश को योगी सरकार ने    भगवान विश्वकर्मा को महापुरुष बता रद्द कर दिया है। जिससे भगवान विश्वकर्मा में आस्था रखने वाले सभी जाति धर्म वर्ग के करोड़ों लोगों की धार्मिक आस्था एवं भावनाओं को गहरा आघात लगा है। उन्होंने बताया कि सनातन धर्म के सभी वेद शास्त्र एवं पुराणों में देव शिल्पी विश्वकर्मा को भगवान कहा गया है। मौजूदा सरकार द्वारा भगवान को महापुरुष का दर्जा देकर अपमानित कर करोड़ों लोगों की आस्था पर आघात करना निंदनीय है। उन्होंने सरकार पर झूठे वादे कर धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने भगवान विश्वकर्मा के जीवन चरित् को शैक्षिक पाठ्यक्रम में शामिल करने का वादा किया था जिसे पूरा ना करके धोखा दिया है। उन्होंने बताया कि विश्वकर्मा पूजा दिवस 17 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने तथा भगवान विश्वकर्मा के जीवन चरित् को शैक्षिक पाठ्यक्रम में शामिल

अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस कार्यक्रम हुआ संपंन्न

चित्र
वाराणसी :  मोदी जी के सांसद क्षेत्र वाराणसी में दिनांक 21 अगस्त 2021 को सर्किट हाउस वाराणसी के जिला समाज कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मंत्री से स्टांप व निबंध श्री रविंद्र जायसवाल के नेतृत्व में  कार्यक्रम का आयोजन श्री अमन पाठक, प्रधानमंत्री हेल्पडेस्क वाराणसी मंडल और श्री निर्भय भास्कर समाधान अधिकारी सदर वाराणसी ऑनलाइन का शुभारंभ किया गया है जिसके मुख्य  अतिथि माननीय मंत्री श्री रविंद्र जायसवाल व भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा  और एडिशनल रेसिपी दिनेश कुमार पूरी कार्यक्रम के आयोजक अमन पाठक प्रधानमंत्री हेल्पलाइन वाराणसी मंडल संचालन अधिकारी भास्कर दिनेश, विनोद विश्वकर्मा, कृष्ण श्रीवास्तव (भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता)  घर मिले।  जिसनें मदन दुबे, अशोक मौर्या, सुशील गुप्ता, अजीत सिंह रतन(मंडल अध्यक्ष) मोरया, संदीप त्रिपाठी जिसनें वाराणसी के माननीय व्यापारी श्री केशव ज

उप जिलाधिकारी नौगढ़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

चित्र
नौगढ़- चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदनमोहन की रिपोर्ट) आज नौगढ़ सभागार में उप जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपंन्न हुआ जिसमें 18 फरियादियों ने  फरियाद लगाई। जिसमें से चार का मौके पर निस्तारण हुआ।  संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों के विश्वास के अनुरूप समस्त विभाग के  अधिकारियों की उपस्थिति रहती है और आज भी थी।  आपको बता दें कि फरियादी अपनी फरियाद लेकर संपूर्ण समाधान दिवस में आते हैं जिसका निदान 1 सप्ताह के अंदर होना निश्चित किया गया है जिससे लोगों का विश्वास बना हुआ है कि हमारी समस्या का निदान हो जाएगा, इस आस में वे संपूर्ण समाधान दिवस का इंतजार करते हैं और उनके प्रार्थना पत्र पर विचार भी किया जाता है। इस मौके पर लगभग सभी विभाग के कर्मचारी व अधिकारी गणों के साथ-साथ तहसीलदार नौगढ़ श्री लालता प्रसाद, खण्ड विकास अधिकारी श्री सुदामा यादव मौजूद रहे।

प्राथमिक विद्यालय गंगापुर पर मिशन शक्ति कार्यक्रम का हुआ आयोजन

चित्र
नौगढ़ - चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट) मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 21 अगस्त 2021 को चकरघट्टा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गंगापुर में मिशन शक्ति का कार्यक्रम आयोजित किया गया।  जिसमें थाना चकरघट्टा पर नियुक्त महिला मुख्य आरक्षी पुष्पा यादव एवं धीरेंद्र कुमार के द्वारा महिलाओं एवं बच्चों को जागरूक करते हुए राखी और मिठाई का वितरण पंचायत भवन प्राथमिक विद्यालय गंगापुर किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान, विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे।

ओबरा चौकी पुलिस ने एक नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

चित्र
ओबरा- सोनभद्र : (अरुण कुमार गुप्ता की रिपोर्ट) पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज चौकी कस्बा ओबरा पुलिस द्वारा थाना ओबरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 121/2021 धारा 380, 511 भादवि से सम्बंधित 01 नफर अभियुक्त मनजीत कुमार पुत्र शंभू कुमार निवासी सेक्टर नम्बर 4 ओबरा कॉलोनी, थाना ओबरा जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।