संदेश

अक्षय तृतीय पर नाबालिग जोड़ों ने लिए सात फेरे तो होंगी कार्यवाई

चित्र
अक्षय तृतीय पर नाबालिग जोड़ों ने लिए सात फेरे तो होंगी कार्यवाई सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट)  दिनांक 19 अप्रैल 2024 को बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अखिल नारायण देव पाण्डेय की अध्यक्षता मे मानव तस्करी रोधी इकाई, जिला बाल संरक्षण इकाई, एवं चाइल्ड हेल्प लाइन यूनिट की संयुक्त बैठक आहूत की गई जिसमें जनपद स्तर पर बाल विवाह रोकने हेतु बनायी गयी कार्ययोजना पर चर्चा की गई। जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि अक्षय तृतीया एवं अन्य शुभ लग्नो के दृष्टिगत बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी (वित्त/ राजस्व) महोदय के निर्देश के क्रम में  जनपद स्तर पर बाल विवाह रोकथाम हेतु विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है साथ ही सभी ब्लाकों में ब्लाक स्तरीय  नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं जिनके द्वारा बाल विवाह सम्बंधित प्रकरणो मे नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है  वित्तीय वर्ष 2024 - 25 में अभी तक कुल 06 बाल विवाह रोके गए हैं । बाल कल्याण समिति के सदस्य अमरेश चन्द्र पाठक द्वारा बताया गया कि बाल श्रम, बाल भिक्षा वृत्ति, एवं बाल तस्करी

सोर्ड एनजीओ की चेयरपर्सन रीना सिंह को समाज सेवा के क्षेत्र में किया गया सम्मान

चित्र
सोर्ड एनजीओ की चेयरपर्सन रीना सिंह को समाज सेवा के क्षेत्र में किया गया  सम्मान    - एमपी फैमिली फाउंडेशन से जुड़े परिवारजनों ने किया सम्मानित    सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट) गरीबों,  मजलूमों, उपेक्षितों और सोनांचल के आदिवासियों के बीच  सोर्ड एनजीओ के माध्यम से उल्लेखनीय सामाजिक सेवा कार्य करने वाली एनजीओ की चेयरपर्सन एवं ऊर्जावांचल वाणी न्यूज़ की चेयरपर्सन रीना सिंह को बीते दिनों रॉबर्ट्सगंज नगर स्थित अखाड़ा मोहाल निवासी जनपद के वरिष्ठ पत्रकार पंडित मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी के आवास पर एमपी फैमिली फाऊंडेशन परिवार की ओर से सम्मानित किया गया।  इस दौरान फाउंडेशन के अध्यक्ष दुर्गेश आनंद द्विवेदी, उनकी धर्मपत्नी किरन द्विवेदी, महासचिव श्रृंगेश आनंद द्विवेदी, फाउंडेशन से जुड़े सम्मानित सदस्यों अशोक कुमार पांडे विजय लक्ष्मी पांडे, सुनीता दुबे, प्रमोद दुबे, अंजू द्विवेदी, अनुष्का आनंद आयुष्मान आनंद अंश अंश आनंद समेत पारिवारिक जन इसके साक्षी बने। समाज सेवा और पत्रकारिता के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने वाली रीना सिंह को फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं

दुःखद : बंधी में नहाते वक्त 11 वर्षीय किशोर की हुई मौत

चित्र
दुःखद : बंधी  में नहाते वक्त 11 वर्षीय किशोर की हुई मौत नौगढ़- चंदौली (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट) नौगढ़ क्षेत्र  मझगाँवा ग्राम पंचायत के अनिल कुमार मौर्य का पुत्र शिवम उम्र 11 वर्ष जो घर के समीप करवनिया बंधी में दोपहर 12:00 के आसपास नहाने गया था साथ में कई बच्चे और भी थे, वह अचानक गहरे पानी में गया और डूब गया।  साथियों ने डूबने की सूचना परिजनों को दिए। सूचना मिलते ही परिजनों में अफरा  तफरी मच गई और डूबे हुए किशोर को ढूंढने में लग गए। ढूंढने में काफी देर होने की वजह से हालत गंभीर हो गई आनन  फानन में रावटर्सगंज अस्पताल में ले जाया गया वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।  आपको बता दे कि शिवम का एक भाई और एक बहन, माता रेखा देवी, शाहिद व अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

उड़ान समूह द्वारा आयोजित त्रैमासिक काव्य गोष्ठी संपन्न

चित्र
उड़ान समूह द्वारा आयोजित त्रैमासिक काव्य गोष्ठी संपन्न  दिनांक 17.04.2024 को उड़ान समूह द्वारा आयोजित त्रैमासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन श्री संजय 'सागर' (संस्था के उपाध्यक्ष) के आवास में किया गया। संस्था के संरक्षक श्री मनोज शुक्ला 'मनुज'  के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर माॅं शारदे को नमन किया गया। डाॅ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव 'प्रेम' ने मधुर वाणी में वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में आदरणीय दीनबंधु आर्य, उपमा आर्य, सुरेखा अग्रवाल, मनोरमा , संजय 'सागर', रश्मि 'लहर' आदि शामिल हुए। विभिन्न विषयों से सजी रचनाओं के पाठ ने माहौल को एक नयी ताजगी प्रदान की।  डाॅ प्रवीण ने  "यशोधरा के प्रश्नों को, क्या गौतम पढ़ पाएंगे. अश्रु पूरित व्यथा कथा को,बुद्ध कभी गढ़ पाएंगे.  गौतम भामिनी होकर तुमने, क्या पाया पति को खो कर  हुए तथागत वह गौतम से, तुमने क्यों पायी ठोकर. जन्म जन्म के इस बंधन को,अपना कर क्यों तोड़ दिया.  मां की ममता ठुकरा करके राहुल को क्यों छोड़ दिया. हठयोगी बनाकर स्वामी, ज्ञान योग पढ़ पाएंगे.  अश्रुपूरित व्यथा कथा

आराधिका राष्ट्रीय मंच की धार्मिक काव्य गोष्ठी संपन्न

चित्र
आराधिका राष्ट्रीय मंच की धार्मिक काव्य गोष्ठी संपन्न        नवरात्रि/ रामनवमी के उपलक्ष्य में आराधिका राष्ट्रीय मंच की नौ दुर्गा/नवरात्रि/रामनवमी विषयक प्रथम राष्ट्रीय आनलाइन काव्य गोष्ठी 14.04.2024 रविवार को भक्ति भाव संग भव्यता से संपन्न हुआ।        अपराह्न 02 बजे से शाम लगभग 05.30 बजे तक अनवरत चली काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता सेवानिवृत एस डी एम/ वरिष्ठ कवि साहित्यकार, और "सब तेरे सत्कर्मी  फल हैं" के रचनाकार संतोष श्रीवास्तव "विद्यार्थी" (सागर), मुख्यअतिथि युवा कवयित्री निवेदिता सिन्हा और विशिष्ट अतिथि "प्रणय साहित्यिक मंच" के संस्थापक इंजी. प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव"प्रणय" रहे।         गोष्ठी का शुभारंभ  संस्थापिका निधी बोथरा जैन द्वारा माता जी की सुमधुर वंदना के साथ हुआ।        तत्पश्चात अध्यक्ष की अनुमति से देश के विभिन्न हिस्सों से कवियों/कवयित्रियों ने अपनी अपनी भक्ति मय गीतों/ग़ज़लों/भजनों से पटल को भक्ति भाव से भर दिया। जिनमें डाॅ.रामनिवास तिवारी आशुकवि निवाड़ी, डा.राजकुमारी वी.अग्रवाल मंडी, शिवनाथ सिंह "शिव" रायबरेली,

पत्रकारिता समाज सेवा का सबसे सशक्त मार्ग : मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी

चित्र
पत्रकारिता समाज सेवा का सबसे सशक्त मार्ग : मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी  मीडिया फोरम ऑफ इंडिया (न्यास) के बैनर तले हुई पत्रकार गोष्ठी (जिला इकाई सोनभद्र के सदस्यों को वितरित किया गया फोरम का आई कार्ड) (पत्रकारिता क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान लिए फोरम की जिला इकाई द्वारा मिथिलेश प्रसाद दिवेदी का किया गया सम्मान) सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट) पत्रकारिता समाज सेवा का सबसे सशक्त मार्ग है। ईमानदारी से की गई पत्रकारिता समाज के शोषित पीड़ित वर्ग का कल्याण करने का काम करती है इसलिए पत्रकारों को बहुत ही ईमानदारी से अपनी कलम देश और समाज के लिए चलानी चाहिए। उक्त बातें मीडिया फोरम ऑफ इंडिया (न्यास) जिला इकाई सोनभद्र के बैनर तले आयोजित पत्रकार गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद फोरम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मीडिया फोरम ऑफ इंडिया (न्यास) के जिला अध्यक्ष सर्वेश कुमार श्रीवास्तव ने किया और संचालन पत्रकार रोहित कुमार त्रिपाठी ने किया। गोष्ठी के प्रारंभ में मुख्य अतिथि द्वार

चहक कार्यक्रम के साथ प्रारम्भ हुई रेडीनेस की कक्षाएं

चित्र
चहक कार्यक्रम के साथ प्रारम्भ हुई रेडीनेस की कक्षाएं  सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट)  दिनांक 16/4/2024 को कम्पोजिट विद्यालय घुवास कला राबर्ट्सगंज पर स्कूल रेडीनेस बाल वाटिका के अंतर्गत चहक की पहली बैठक एवं अभिभावक उन्मुखीकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए ARP हृदेश कुमार सिंह ने अभिभावकों को बताया कि वह अपने बच्चों को और स्वयं को विद्यालय के लिए तैयार करें।