संदेश

जिले में कोरोना का कहर जारी, 22 लोग और मिले पॉजिटिव, आज कुल संख्या हुई 36

चित्र
सोनभद्र जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। राबर्ट्सगंज, ओबरा, पिपरी, बीना, और रेनूकूट में 22 संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट पाॕजिटीव आई है। इस तरह से आज मिले पाॕजिटीव मरीजों की कुल संख्या 36 हो चुकी है।  जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगभग 397 तक पहुंच चुकी है।        - ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

दो पक्षों में हुई मारपीट में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मृत्यु

चित्र
सोनभद्र  राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के डेहरी कलाॕ गांव में बीते दिनों मारपीट के मामले में एक व्यक्ति की वाराणसी में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी, जिसमें एक पक्ष से दो लोग घायल हो गए थे। जिसमें एक व्यक्ति का अब भी इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।         -ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, पीएसी के 2 जवानों सहित मिले 14 मामले

चित्र
सोनभद्र  जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है, आज शुक्रवार को 14 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। बहुवार पीएसी कैम्प में 55 व 56 वर्षीय 2 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। रॉबर्ट्सगंज विकास खंड क्षेत्र के शान्ति निकेतन का कर्मचारी, अनपरा में 8, दुद्धी में 3 व्यक्ति कोविड19 कोरोना पाॕजिटीव पाए गए हैं। जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आँकड़ा 378 तक पहुंच चुका है। सभी 14 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि के बाद  प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग मे हलचल मची हुई है। प्रशासन ने संक्रमित मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगालनी शुरू कर दी है, संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर  कोविड19 कोरोना जाँच कराया जाएगा। जिले में तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी ने जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों को 25 जुलाई तक कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया है।         - ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

आज का राशिफल

चित्र
आज का राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार।            मास श्रावण             पक्ष शुक्ल            तिथि चतुर्थी          24/07/2020              शुक्रवार           मेष- आज आप छोटी-छोटी बातों पर झुझलाएंगे, परिवार में मनमुटाव होगा, मन में नकारात्मक विचार आएंगे, जमीन मकान वाहन आदि के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए दिन अच्छा नहीं है, नौकरी में चिंता होगी, आज के दिन स्त्री वर्ग तथा पत्नी से संभल कर रहे, माता का स्वास्थ्य खराब होगा।  शुभ अंक 5  शुभ रंग सफेद           वृष- भाई बहन के द्वारा लाभ मिलेगा, प्रतिस्पर्धियों की चाल निष्फल होगी, भाग्य वृद्धि का योग होने पर भी किसी भी कार्य में अभी जारी कदम से हानि हो सकता है, जीवन साथी के खराब व्यवहार का नकारात्मक असर आपके ऊपर पड़ सकता है, आज आप दैनिक व्यापार में कुछ नया करने जा रहे हैं तो अनुकूलता रहेगी, जिन दोस्तों से लंबे समय से मुलाकात नहीं हुई उनसे मिलने के लिए आज समय ही समय है।  शुभ अंक 7  शुभ रंग लाल           मिथुन- आज आपकी मानसिक स्थिति दुविधा पूर्ण रहेगी इसलिए आज महत्वपूर्ण नि

संग्दिध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फाँसी, परिवार में शोक

चित्र
  ओबरा  (सोनभद्र) ओबरा थाना क्षेत्र के सेक्टर 8 में एक युवक ने संग्दिध परिस्थितियों में फांसी लगा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यवन्त कुमार उर्फ छोटू पुत्र सुखदेव कुमार उम्र लगभग 35 वर्ष अज्ञात हालत में अपने ही निर्माणाधीन मकान में फाँसी लगा लिया, बताया गया कि पहले मकान में काम करने आए मजदूरों ने शव को लटकते देखा। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। फांसी लगाने का कारण अभी तक पता नही चल सका है, परिजन सही स्थिति में कुछ भी बताने में असमर्थ हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल भेज दिया।        - ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

पालीटेक्निक कालेज में निकला अजगर, मचा हड़कम्प

चित्र
चोपन (सोनभद्र) चोपन के सिंदुरिया इलाके में पालीटेक्निक कालेज में अजगर निकलने से स्थानीय लोगों में हड़कम्प मच गया, वहीं स्थानीय लोगों ने वन विभाग को मामले की जानकारी दी, सूचना पाकर मौके पर पहुँचे स्नैक मैन रिक्की चंद्र ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा तब जाकर स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।       - ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट  Hindustan Janata News

कोरोना संक्रमितों के मिलने का क्रम जारी, जिले में 9 नए मामले

चित्र
  सोनभद्र  जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का क्रम लगातार जारी है। आज कोरोना संक्रमण के 9 नए मामले मिले हैं। शक्तिनगर थाना क्षेत्र के अम्बेडकर नगर निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति, रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र ब्रह्म नगर निवासी 31 वर्षीय बिजली विभाग कर्मी, दुद्धी के दो स्वास्थ्यकर्मी, ओबरा के सेक्टर -9 से दो व्यक्ति, घोरावल के सथाही व मराची से एक एक व्यक्ति, रॉबर्ट्सगंज के पिपरी रोड स्थित वार्ड नं 08 निवासी 70 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 362 हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग मरीजों को होम आइसोलेशन या एल -1 हॉस्पिटल भेजने की तैयारी में जुटा हुआ है। मरीजों के संपर्क में आये लोगों की भी कोविड 19 कोरोना जाँच होगी।         - 

आज का राशिफल

चित्र
आज का राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार ।              मास श्रावण               पक्ष शुक्ल             तिथि तृतीया           23/07/2020                गुरुवार 1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ ) अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करेंगे। निःसन्तान दम्पत्तियों को आज गर्भधारण में सफलता मिल सकती है। परिवार का माहौल बहुत ही अच्छा रहेगा। आपकी योजना सफल होगी। कार्यक्षेत्र में कोई आपको प्रपोज कर सकता है। 2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो ) पारिवारिक तनाव समाप्त होगा। कानूनी मामले आपकी समस्या बढ़ा सकते हैं। दूसरों पर अपनी बातों को थोपने के बजाय उनके विचारों को भी महत्व दें। भीड़-भाड़ वाली जगह या सामाजिक समारोह में जाने से बचें। महँगी वस्तुओं की खरीदी कर सकते हैं। 3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को  हा ) आपको कारोबार में बेहतरीन परिणाम मिलेंगे। ऑफिस का वातावरण सहयोगात्मक रहेगा। प्रियजनों के साथ अपना व्यवहार अच्छा रखें। अपनी छवि को मजबूत करने का प्रयास करेंगे। आपकी कोई मनोकामना आज पूरी हो सकती है। 4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी

करमा थाना में बक़रीद त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई

चित्र
करमा- सोनभद्र करमा थाना परिसर में बक़रीद त्योहार को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। थाना प्रभारी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 कोरोना महामारी के चलते इस समय देश में लाकडाउन व सोशल डिस्टेंस चल रहा है, इसी दौरान बकरीद का त्यौहार भी सम्भवतः 1 अगस्त को पड़ रहा है, कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने सोशल डिस्टेंस,लॉक डाउन का पालन हर हाल में करने का आदेश जारी किया है और यही कोरोना से बचने का  एकमात्र उपाय भी है इसलिए जिस  तरह से मुस्लिम भाई अपने घर में नमाज़ इबादत करते रहे हैं उसी प्रकार अदा करेंगे मस्जिद या ईद जाकर कोई नमाज़ अदा नही करेगा, शुरू से ही सरकार ने सभी धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम, त्योहार आदि पर  रोक लगा रखी है। उन्होने कहा की ईद की नमाज़ मस्जिद में 5 लोग से ज्यादा इकठ्ठे होकर नही पढ़ेंगे, जो कानून का उलंघन करेगा उसके ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी। और कहा कि पुलिस द्वारा जो कंट्रोल नंबर जारी किए गए हैं किसी को कोई परेशानी हो तो उस पर तुरन्त फोन कर सकते हैं। थाना क्षेत्र में कोई समस्या हो आप हमें सूचना दे त

लगभग 30 हजार बुजुर्गों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु दिया जाएगा आयुष काढ़ा - डीएम

चित्र
सोनभद्र जिले में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिलाधिकारी एस० राजलिंगम ने निर्देश दिया कि जिले में चिन्हित अस्वस्थ लगभग 30 हजार बुजुर्गों को आयुष काढ़ा पिलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सर्विलांस टीम ने 05 से 15 जुलाई तक घर - घर सर्वे कर 60 वर्ष से अधिक आयु के बीमार बुजुर्गों की सूची तैयार की है, इस सूची में लगभग 30 हजार बुजुर्ग मौजूद हैं। वैश्विक महामारी कोरोना से बुजुर्गों को बचाने के लिए काढ़ा दिया जाएगा। बुजुर्गों तक काढ़ा पहुंचाने का कार्य सर्विलांस टीम के सदस्यों, ग्राम प्रधान व सचिव को सौंपा गया है। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व युनानी अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची के अनुसार 50 व्यक्तियों का काढ़ा बनाने में तुलसी 250 ग्राम, सोंठ(अदरक) 125 ग्राम, दालचीनी 125 ग्राम, काली मिर्च 65 ग्राम, लौंग 65 ग्राम, हल्दी 125 ग्राम व गिलोय 250 ग्राम की आवश्यकता पड़ेगी। 10 लीटर पानी में उपरोक्त सामग्री उबालकर 5 लीटर शेष बचने पर छानकर पिलाना है। जिले में कार्यरत 22 राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय के चिकित्साधिकारियों द्वारा अपने विकास खंड में रोस्टर बनाकर 15 अगस्त तक काढ़ा देंगे। जिसमें खंड विका

कोरोना को हराकर घर लौटे रविंद्र बाबू , परिवार में ख़ुशी का माहौल

चित्र
सोनभद्र      शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान (डायट) सोनभद्र में वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत कोन निवासी रविंद्र जायसवाल ने कोरोना को हराकर बुधवार को घर वापसी किया, जिसकी खबर मिलते ही पूरे परिवार व शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। बता दें कि रविंद्र जायसवाल मूल रूप से कोन कस्बे के निवासी हैं, जो वर्तमान में जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान (डायट) सोनभद्र में वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत हैं, रविंद्र बाबू का 8 जुलाई को कोविड 19 कोरोना वायरस जाँच के लिये सेम्पल गया था तथा रिपोर्ट 14 जुलाई को पॉजिटिव आने के बाद पूरे परिवार व शुभचिंतकों में हड़कम्प मच गया। कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के तत्काल बाद ही उन्हें कोविड 19 कोरोना सेंटर लोढ़ी ले जाया गया तथा उन्हें लगभग एक सप्ताह तक आइसोलेशन में रखने के बाद आज बुधवार को उनको कोविड सेंटर लोढ़ी से छुट्टी देते हुए कोरोना विजेता का प्रमाण पत्र भी दिया गया, जिसकी खबर उनके गाँव में परिवार के अन्य सदस्यों को मिली तो पूरे परिवार में ख़ुशी छा गई और सभी ने भगवान को धन्यवाद अर्पित किया।        - ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

2 मोटरसाईकिल की टक्कर में दो लोग घायल

चित्र
डाला (सोनभद्र )      स्थानीय चौकी क्षेत्रान्तर्गत डाला चढ़ाई पर मंगलवार की देर रात्रि दो मोटरसाईकिल के आमने - सामने टक्कर में दो लोग घायल हो गए। प्राप्त सुचनानुसार राजकुमार पुत्र ददुना उम्र 28 वर्ष निवासी औडीमोड अनपरा- चोपन की तरफ से अपने घर अनपरा जा रहे थे तभी डाला चढ़ाई पहुचते ही डाला निवासी राकेश कुमार पुत्र स्व० द्वारिका प्रसाद उम्र 30 वर्ष सिमेन्ट कम्पनी में कार्य के लिए घर से निकल कर मुख्य मार्ग पर आते ही दोनो मोटरसाईकल सवारों की आमने - सामने टक्कर हो गई, टक्कर में दोनो वाहन सवार युवकों को गम्भीर चोट आयी है। घटना की सूचना पाकर मौके पर डाला पुलिस मोटरसाईकिल को कब्जे में लेकर अग्रीम कार्यवाही में जुट गई। वहीं घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया।         - ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट      

इफेक्टिव टीचर्स ग्रुप का मनाया गया स्थापना दिवस समारोह

चित्र
कैलहट  (मिर्जापुर) इफेक्टिव टीचर्स ग्रुप का स्थापना दिवस ग्रुप के एडमिन व् सदस्यों द्वारा ऑनलाइन स्वरचित काव्य पाठ व केक काटकर पुरे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।          कार्यक्रम में उपस्थित ग्रुप के संस्थापक असिस्टेन्ट प्रोफेसर डॉ0 सुदर्शन सिंह ने बताया कि यह ग्रुप डी0एल0एड0, बी0एड0, एम्0एड0 एम्0ए0 एजुकेशन के विद्यार्थियों व भावी  शिक्षकों को शैक्षिक सहायता पहुचाने के लिए 2017 में स्थापित किया गया था।तब से निरन्तर यह विद्यार्थियों व् प्रतियोगियों को लाभ पहुँचा रहा है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ0 पीयूष सिंह असिस्टेन्ट प्रोफेसर त्रिपुरा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी,अगरतला ने इस अवसर पर वेबिनार के द्वारा ग्रुप के सदस्यों को गूगल ड्राइव के अनुप्रयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। ग्रुप के एडमीन प्रत्युष सिंह, आशीष कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, राजेंद्र यादव, गोपाल यादव ने सभी प्रतिभागियों व सदस्यों को धन्यवाद दिया।                     - गौतम विश्वकर्मा की रिपोर्ट 

जिले में अब लगातार मिल रहे कोरोना पॉजिटिव केस, आज 17 लोग पाॕजिटीव

चित्र
सोनभद्र आज भी जिले में 17 कोरोना पॉजिटिव केस मिला है। लगातार कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है वहीं जनपद वासीयों का भी हाल कुछ ऐसा हीं है।        -  ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

कुआं में गिरा बछड़ा, किसान की सूझबूझ व पुलिस तथा फायर ब्रिगेड की मदद से निकाला गया बाहर, हालत नाजुक।

चित्र
 सोनभद्र       रावर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के केकराही के पास परसाैना गांव में किसान गोविन्द प्रसाद के निजी कुंआ में गत रात्रि एक बछड़ा गिर गया जिसे आज बुधवार को सुबह काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।      किसान गोविन्द प्रसाद ने बताया कि बछड़ा कब गिरा इसकी जानकारी नहीं है लेकिन सुबह जब वह खेत की तरफ गए तो कुआं में उन्हें कुछ हलचल सी महसूस हुई जब नजदीक जाकर देखा तो कुआं में बछड़ा गिरा था जो की जीवित अवस्था में था, फिर काफी प्रयास किया गया लेकिन बछड़े को बाहर नहीं निकाला जा सका, बछड़े को बाहर निकालने का कोई रास्ता नहीं मिलने पर किसान गोविन्द प्रसाद के द्वारा 112 पर फोन कर सारी जानकारी दी गई लगभग एक घंटा बाद पुलिस के दो जवान के साथ फायर ब्रिगेड के लोग आए और फिर पुलिस व फायर ब्रिगेड की सहायता से किसान गोविन्द प्रसाद स्वयं कुंए में नीचे गए और बछड़े को रस्सी की सहायता से बांधा फिर लोगों की सहायता से बाहर निकाला गया। समाचार लिखे जाने तक बछड़े की हालत नाजुक बताई गई।      बताते चलें कि इस समय खेती बारी का समय चल रहा है किसान किसी तरह से अपना काम चला रहे हैं ऐसे में किसानों के पास