संदेश

न्यूज लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चैकडैम में डूबने से युवक की मौत, नहाते समय हुई घटना

चित्र
चोपन-सोनभद्र : स्थानिक थाना क्षेत्र के डाला पटेहरा गांव  में चैकडैम में डूबने से एक युवक की मृत्यु हो गई। लोगों ने बताया कि नहाने के समय यह घटना हुई है, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परिक्षण हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है।

शिक्षा देती है जीवन जीने के अधिकार : न्यायधीश अमित कुमार

चित्र
नौगढ़  - चंदौली  चाहे बात कोरोना के आपदा में जनता को भोजन कराने की हो या किसी अन्य सामाजिक काम की हो जन सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रयास किया जा रहा है। जन सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में मुहिम चलाया जा रहा है। जिसका कार्यक्रम नक्सल प्रभावित क्षेत्र नरकटी में रविवार को न्यायधीश अमित कुमार जज प्रयागराज के गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम में 200 जरूरमंद बच्चों को स्टेशनरी का सामान सोशल डिस्टेंसिंग को दृष्टिगत रखते हुए बाटा गया। इस अवसर पर जुडिशियल मजिस्ट्रेट अमित कुमार सिंह द्वारा इस महत्वपूर्ण विषय पर कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पहले प्राथमिक शिक्षा का दिया जाना बहुत ही महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ये ही वो नींव हैं जिस पर उस बच्चे का भविष्य निर्भर है। प्राथमिक शिक्षा घर से मिलने वाली वो सिख हैं जो बच्चे के माता - पिता एवं पारिवारिक सदस्य उसे देते है। घर से मिलने वाले इन्ही प्राथमिक मूल्यों को मूर्त आकार देकर वो एक सशक्त समाज का निर्माण करता हैं। इसीलिए कहा भी जाता है कि परिवार ही बच्चों की प्रथम पाठशाला हैं। बाल शिक्

वृक्ष ही जीवन के आधार हैं, वृक्षारोपण कर पर्यावरण को शुद्ध रखने का लिया गया संकल्प

चित्र
सुकृत  - सोनभद्र  आज दिनांक 25-10-2020 को ''अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट'' के तत्वावधान में ग्राम सभा  लोहरा ( गुलरहवां ) के प्राथमिक विद्यालय पर संस्था के टीम के द्वारा वृक्षारोपण का कार्य किया गया तथा इस दौरान पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक भी किया गया। इस कड़ी में अमरूद, गुलमोहर, शीशम, बास, आम आदि के पौधों को लगाया गया। इस दौरान संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष- शत्रुघ्न सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष- प्रतापनारायण सिंह, राष्ट्रीय सचिव- राजकमल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष- अरविंद कुमार सिंह, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी- अतुल कुमार मौर्य, जिलाध्यक्ष- डॉक्टर माता प्रसाद, जिला सचिव- बृजेश कुमार सिंह, जिला उप सचिव- रविंद्र कुमार मौर्य, जिला संरक्षक- डा. रविशंकर सिंह ( प्रबंधक- काशी आई. टी. आई. सुकृत ), न्यूज रिपोर्टर- धीरज मिश्रा, अनिल कुशवाहा सहित दिनेश कुमार मौर्य, निशांत कुमार, अनुभव कुमार मौर्य, जय प्रकाश मौर्य, संजीव प्रकाश, गुलाब देशमुख, दिलिप कुमार, अजय कुमार मौर्य, बबलू, सत्या, रमेश, राकेश, विजय तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी भी रहे। आपको बताते चलें कि यह स

लगातार जारी है कोरोना प्रकोप, 26 नए पाॕजिटीव मामले, आंकाड़ा 3600 के पार

चित्र
सोनभद्र  :  जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। आज जारी नई लिस्ट में 26 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिले के कोरोना अनपरा, रेणुकूट, रेनुसागर, तुर्रा, बभनी, ओबरा, सलखन, राबर्टसगंज, घोरावल, करमा में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, नई लिस्ट के अनुसार जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3605 हो चुकी है वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 51 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के नए मामले से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

पूर्व बिधायक ललितेश पति त्रिपाठी ने राम लला की उतारी आरती

चित्र
करमा - सोनभद्र   आज हिनौता मे हो रही राम लीला में मडिहान विधानसभा क्षेत्र के भूत पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी ने भगवान श्री राम और संकट मोचन पवनपुत्र हनुमान जी की आरती उतारी और फिर मंच के माध्यम से उन्होंने सभी दर्शकों का अभिवादन करने के साथ लोगों को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्शों पर चलकर आगे बढ़ते रहने को कहा और साथ ही पात्रों का उत्साह वर्धन किया।  अंत में लोगों ने जै श्रीराम के नारे लगाते हुए उनका स्वागत किया। संवाददाता- जितेन्द्र कुमार शुक्ला की रिपोर्ट 

बिना मूर्ति स्थापित किए लोगों ने किया हवन का शुभ आरंभ

चित्र
नौगढ़ - चंदौली  जनपद चंदौली के नौगढ़ क्षेत्र में दुर्गा पूजा के लिए पंडाल ना लगाते हुए लोगों ने बिना मूर्ति स्थापित किए ही हवन का शुभ आरंभ किया गया।      संवाददाता- सुरेश कुमार की रिपोर्ट 

दुर्गा पूजा उत्सव में देखने को मिली मन्दी , कम बनाए गए पूजा पंडाल, पूजा पंडालों में किया जा रहा सेनिटाइज व थर्मल स्केनिंग

चित्र
सोनभद्र  कोविड 19 कोरोना महामारी की वजह से इस वर्ष नवरात्रि में दुर्गा पूजा व पांडालो में कमी देखने को मिल रही है। बता दें कि रावर्ट्सगंज नगर में कई दुर्गा पंडाल बनाए जाते थे लेकिन इस वर्ष कुछ ही पंडाल देखने को मिल रहे हैं, वही केकराही में भी कोरोना के दृष्टिगत सामुहिक दुर्गा पंडाल व पूजा नही हो रही है, वार्तालाप के दौरान लोगों ने बताया कि पंडाल में पूजा करने से कोरोना का खतरा बढ़ सकता था इसलिए मां की पूजा हम सभी अपने अपने घर पर ही कर रहे हैं, रावर्ट्सगंज नगर में एकाक दुर्गा पूजा पंडाल दिखाई भी पड़ जा रहे हैं तो वहां पर लोगों द्वारा कोरोना से बचाव हेतु सेनिटाइजर व हैण्डवाश तथा मास्क का प्रयोग भी साथ में करते हुए देखा जा रहा है, हमारे रावर्ट्सगंज के निपराज से क्षेत्रीय संवाददाता योगेश मिश्रा ने बताया कि निपराज में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य रूप से मां दुर्गा की मुर्ती की स्थापना किया गया है। जिससे भक्त गणों को माता का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि यहां कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए मास्क तथा सेनिटाइजर का प्रयोग भी किया जा रहा है और कार्यकर

ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत, दो घायल

चित्र
चोपन - सलखन, सोनभद्र  चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग पर सलखन में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय भेजा गया। वहीं कुछ आक्रोशित लोगों ने वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग को जाम कर दिया तथा ब्रेकर बनवाने की मांग करने लगे।  बता दें कि मौके पर सूचना पाकर स्थानिय पुलिस पहुंच कर ट्रक को कब्जे में ले लिया।

ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत, दो घायल

चित्र
चोपन - सलखन, सोनभद्र  चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग पर सलखन में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय भेजा गया। वहीं कुछ आक्रोशित लोगों ने वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग को जाम कर दिया तथा ब्रेकर बनवाने की मांग करने लगे।  बता दें कि मौके पर सूचना पाकर स्थानिय पुलिस पहुंच कर ट्रक को कब्जे में ले लिया।

लगातार जारी है कोरोना संक्रमण, आज मिले 25 पॉजिटिव मरीज

चित्र
सोनभद्र  :  जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। आज जारी नई लिस्ट में 25 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिले के अनपरा, बीजपुर, रेणुकूट, डाला, ओबरा, सलखन, बभनी, राबर्टसगंज में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, नई लिस्ट के अनुसार जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3579 हो चुकी है वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 50 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के नए मामले से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

भव्य रूप से किया गया रामलीला का मंचन, भक्त गण हुए आनंदित

चित्र
करमा  - सोनभद्र  दिनांक 23 अक्टूबर को करमा के निकट हिनौता गाँव में लंका दहन की रामलीला का मंचन किया गया जिसमें पात्रों के द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया गया। आज की सुन्दर काण्ड की लीला में यह दर्शाया गया कि बचपन में शाप के कारण हनुमान जी जिस शक्ति को भूल चुके थे, माता सीता की खोज के समय किस तरह जामवंत जी उनके शक्ति को याद दिलाये। शक्ति के याद आते हीं हनुमान जी लंका पहुंच कर लंका को जलाकर माता सीता की खबर श्रीराम प्रभु को सुनाये।  इस मंचन में दिखाया गया कि सेवक का अपने स्वामी के प्रति किस तरह की भावना होनी चाहिये। रामलीला का यह दृश्य देखकर भक्तगण आनंदित हो उठे और प्रभु श्रीराम की - जय के नारे लगाए।

लगातार बढ़ रहा कोरोना मामला, आज की संख्या 36, मृतकों की संख्या 50

चित्र
सोनभद्र  (उ.प्र.) जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। आज जारी नई लिस्ट में 36 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिले के म्योरपुर, अनपरा, शक्तिनगर, बीजपुर, रेणुकूट, राबर्टसगंज, मधुपुर,  घोरावल, चोपन, सलखन, रामगढ़, केकराही में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, नई लिस्ट के अनुसार जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3554 हो चुकी है वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 50 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के नए मामले से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है।     जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

समाज सेवी बिपिन त्रिपाठी नें रामलीला में रामलला की उतारी आरती व रामलीला समिति को हर सम्भव मदद करनें का किया वादा

चित्र
करमा  - सोनभद्र  कोरोना काल में वैसे तो हर एक जगह रामलीला बाधित है किन्तु करमा के समीप हिनौता गांव में रामलीला नियमों का पालन करते हुए हो रही है। रामलीला में पहुंचे समाजसेवी भावी जिला पंचायत सदस्य सिरिसिया ठकुराई प्रत्याशी बिपिन त्रिपाठी ने रामलला की आरती उतारी।  उन्होंने  कहा कि प्रभु श्री राम के आदर्शों को अपनाने की जरूरत है तथा उनके जीवन चरित को आत्मसात करके मनुष्य महान बन सकता है। उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान अजीत सिंह व समिति के सभी पदाधिकारी पात्र गण मौजूद रहे।

मजदूरी न मिलने पर मजदूरों ने किया विरोध प्रदर्शन

चित्र
चोपन -सोनभद्र  : स्थानीय थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बकाया मजदूरी को लेकर ग्राम पंचायत बिल्ली-मारकुंडी के टोला  गढ़ईडिह में बुधवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया, उनका कहना था कि हम सभी मजदूर लाॕकडाउन में अपने जियोकोपार्जन हेतु मई-जून के महिने में मनरेगा में तालाब को गहरा करने हेतु खुदाई का कार्य किया था लेकिन मजदूरों कि मजदूरी आज तक पूर्ण रूप से नहीं मिल पाई। मजदूरों में बताया कि हम अपने मजदूरी के लिए ब्लाक से लेकर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान तक दौड़ भाग कर चुके है लेकिन मजदूरों को सिर्फ आश्वासन दिया जाता है कि आपका‌ पैसा आपके खाते में चला जाएगा लेकिन आज तक मजदूरी नहीं मिल सकी। अगर हमारी मजदूरी नहीं मिली तो हम सब ग्रामीण जन उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। मौके पर महिला मजदूर गुड्डी ने बताया कि पूरे लाॕकडाउन में उमस भरी गर्मी के बीच हम सब लोग तालाब के खुदाई का कार्य किए है लेकिन अधिकारी आज तक हम लोगों की मजदूरी नहीं दिए, अगर हम लोगों को मजदूरी नहीं मिली तो हमलोग ग्राम प्रधान व ग्राम विकाश आधिकारी के विरोध में धरना प्रर्दशन, व भूख हड़ताल करें